पहला टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 111 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 111 रन से हरा दिया।
जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कप्तान मिचेश मार्श रहे। उन्होंने नाबाद 92 रन की पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श (92*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 15.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से रीजा हैंड्रिक्स ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर संघा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
दक्षिण अफ्रीका टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। तेम्बा बावुमा (0) के रूप में टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया था।
दूसरे विकेट के लिए हैंड्रिक्स और रॉसी वान डेर डुसैन (21) ने 46 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया।
कप्तान एडेन मार्करम (7), डेवाल्ड ब्रेविस (5), ट्रिस्टन स्टब्स (0), गेराल्ड कोएट्ज (1) और लिजार्ड विलियम्स (1) ने निराश किया।
रिपोर्ट
प्रोटियाज की ओर से अकेले हैंड्रिक्स ने किया संघर्ष
दक्षिण अफ्रीका की लचर बल्लेबाजी के बीच अकेले हैंड्रिक्स ही कुछ संघर्ष करते हुए नजर आए।
उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारी निभाते हुए टीम को कई बार पटरी पर लाने का प्रयास किया। हालांकि, वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके।
उन्होंने 130.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। यह इस प्रारूप में उनका 14वां अर्धशतक रहा।
रिपोर्ट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाने से चूके मार्श
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श ने बुधवार को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
उन्होंने पारी में 187.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जमाए।
हालांकि, वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 8 रन से अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने से चूक गए। यह इस प्रारूप में उनका 7वां अर्धशतक रहा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मार्श टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से 5वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे अधिक रन आरोन फिंच (3,120), डेविड वार्नर (2,894 रन), ग्लेन मैक्सवेल (2,159 रन) और शेन वॉटसन (1,462 रन) ने बनाए हैं।
रिपोर्ट
डेविड की ताबड़तोड़ पारी से बड़े लक्ष्य तक पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के लड़खड़ाने के बाद टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और अपनी ताबड़तोड़ पारी से मैच का नक्शा ही बदलकर रख दिया।
उन्होंने 228.57 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में 64 रन बना डाले। इस तूफानी पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 आसमानी छक्के भी निकले।
डेविड के टी-20 करियर का यह 7वां अर्धशतक रहा। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 92 का है।
रिपोर्ट
संघा ने डेब्यू मैच में छोड़ी छाप
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले संघा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी काबिलियत दिखाई।
उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पैल में 7.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले।
21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अब तक 31 टी-20 क्रिकेट मैचों में 17.71 की औसत और 7.46 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए हैं।