दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 सितंबर को खेला जाएगा। पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 111 रन से हराया था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दूसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने को सोचेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकता है दक्षिण अफ्रीका
पहले मुकाबले में दक्षिम अफ्रीका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों खराब रही थी। ऐसे में वह उस हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे। पहले मैच में डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टेम्बा बावुमा भी अपनी खोई हुई लय प्राप्त करना चाहेंगे। संभावित एकादश: टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
इस संयोजन के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। ट्रेविस हेड पहले मैच में अच्छा नहीं कर पाए थे। ऐसे में दूसरे टी-20 में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। तनवीर संघा ने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके थे। ऐसे में इस खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: मैट शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर संघा और स्पेंसर जॉनसन।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट में 22 मुकाबले हुए हैं। 8 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 15 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैच जीते हैं और 8 में उन्हें हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में इस सीरीज से पहले फरवरी, 2020 में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली थी और उन्हें उस सीरीज में 2-1 से जीत हासिल हुई थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेंड्रिक्स ने पिछले 4 मुकाबलों में 57 की औसत के साथ 228 रन बनाए हैं। मार्श ने पिछले 9 मुकाबलों में 149.2 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं। शम्सी ने पिछले 5 मैच में 6 विकेट झटके हैं। स्टोइनिस के नाम पिछले 8 मुकाबलों में 8 विकेट है। डेविड ने इस साल टी-20 क्रिकेट में 16 से 20 ओवर में सबसे ज्यादा 443 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 190.12 की रही।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोश इंग्लिस और ट्रिस्टन स्टब्स। बल्लेबाज: एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड और ट्रेविस हेड (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श (कप्तान)। गेंदबाज: मार्को जेनसन, तबरेज शम्सी और तनवीर संघा। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 1 सितंबर (शुक्रवार) को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से स्टार स्टोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श ने पहले टी-20 मुकाबले में 49 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए थे। ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहली बार टी-20 क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं।