दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श ने खेली अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच डरबन में खेले जा रहे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बुधवार को मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेली दिया। मार्श के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह अपना पहला शतक जमाने से केवल 8 रन से चूक गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है। आइए मार्श की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही मार्श की पारी और साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने पारी में 187.76 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जमाए। मार्श ने 5वें विकेट के लिए अपने साथी खिलाड़ी टिम डेविड के साथ मिलकर 50 गेंदों में 97 रनों की तेजतर्रार साझेदारी निभाई।
मार्श के टी-20 करियर पर एक नजर
31 साल के मार्श ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ही अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। 45 पारियों में उन्होंने 31.84 की औसत और 130.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,178 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। वह इस प्रारूप में अब तक 7 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका पिछला उच्चतम स्कोर 77* रन का था जो न्यूजीलैंड (2021) के खिलाफ आया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
मार्श ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 7 में से 6 अर्धशतक साल 2021 में ही जमाए थे। उनके 7 अर्धशतक इस प्रकार हैं- 92* (बनाम न्यूजीलैंड), 77*, 75, 54, 53, 51 (बनाम वेस्टइंडीज) और 51 (बनाम बांग्लादेश)
इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
मार्श टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 5वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कंगारू टीम की ओर से सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान आरोन फिंच के नाम दर्ज है। फिंच ने 103 मैचों में 34.28 की औसत से 3,120 रन बनाए थे। उनके बाद इस सूची में डेविड वार्नर (99 मैच, 2,894 रन), ग्लेन मैक्सवेल (98 मैच, 2,159 रन) और पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन (58 मैच, 1,462 रन) का नाम है।
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 227 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। मार्श के अलावा डेविड ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 64 रन ठोक डाले। प्रोटियाज की ओर से लिजार्ड विलियम्स ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की। मार्को येन्सन, तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 विकेट लिए।