दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: पांचवें वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 164 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस निर्णायक मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
चौथे वनडे में हेनरिक क्लासेन ने 174 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा डेविड मिलर (82*) और वेन डेर डुसेन (62) ने भी उम्दा पारियां खेली थी। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी ने 4 और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, वेन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येनसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने 50 ओवर में 416 रन लुटाए थे। एडम जैम्पा ने बिना विकेट लिए 113 रन खर्च किए थे। इससे पहले तीसरे वनडे में भी कंगारू गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे। मेहमान टीम अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, माइकल नेसर, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
लगभग बराबरी पर रहा है दोनों टीमों के बीच मुकाबला
वनडे मैचों में दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 107 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 53 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में 50 जीत आई है। इस बीच 3 मैच टाई रहे हैं जबकि 1 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। पिछली 5 भिड़ंत में से 3 मैच प्रोटियाज टीम ने जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
क्लासेन ने पिछले मैच में 83 गेंदों में 13 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 174 रन की पारी खेली। लाबुशेन के लिए यह सीरीज अच्छी रही है। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे में 124 रन की पारी खेली। रबाडा ने मौजूदा सीरीज में 3 मैचों में 24.00 की औसत के साथ 7 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अब तक 9 वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 5 में मेजबान टीम को जीत मिली है और 3 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: क्विंटन डिकॉक और एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), डेविड मिलर, डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (उपकप्तान) और एडेन मार्करम। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, एडम जैम्पा और कगिसो रबाडा। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 17 सितंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।