दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा।
पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। ऐसे में तेम्बा बावुमा की टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी।
दूसरा वनडे मैच ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर पाया था। वो तो भला हो मार्नस लाबुशेन का, जिन्होंने 80 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
ऐसे में दूसरे मुकाबले में डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड जैसे अनुभवी खिलाड़ी को बड़ी पारी खेलनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकता है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। उनके साथ-साथ अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।
टीम की गेंदबाजी मैच में शानदार रही थी। हालांकि, वह आखिरी ओवरों में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर करना होगा।
दक्षिण अफ्रीका संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया।
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। प्रोटियाज ने कंगारूओं के खिलाफ 104 में से 51 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को 49 मैच में जीत मिली है, जबकि 3 मैच टाई रहे और 1 मैच बेनतीजा रहा।
घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने कट्टर विरोधियों के खिलाफ 47 में से 25 मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया इस दौरान 21 मैच जीतने में कामयाब रही और 1 मैच टाई भी रहा है।
नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
एनगिडी ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सिर्फ 3 वनडे मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका में 13 वनडे मुकाबलों में 46.30 की औसत और 106.92 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं।
लाबुशेन का एकमात्र वनडे शतक साल 2020 में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ही आया है।
हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 वनडे मुकाबलों में 23 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.60 की रही है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: तेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, डेविड वार्नर (कप्तान) और मार्कस स्टोइनिस।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (उपकप्तान) और एडेन मार्करम।
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, जोश हेजलवुड और एनरिक नोर्खिया।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 9 सितंबर (शनिवार) को मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 13 वनडे सीरीज खेली गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया इस दौरान 4 सीरीज जीतने में कामयाब रही है और 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हो चुकी है।
पोल