LOADING...
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले 
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले 

Sep 06, 2025
05:40 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत 12 अक्टूबर से करेगा, जब वह मौजूदा विजेता दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। दोनों टीमों के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे और टी-20 सीरीज भी खेले जाएंगे। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।

टेस्ट

रावलपिंडी में होगा दूसरा टेस्ट 

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दौरा दक्षिण अफ्रीका के लिए खास होगा क्योंकि वे जनवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान जा रहे हैं। उस समय मेजबान पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से मात दी थी। इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का इंतजार रहेगा।

वनडे

कब और कहां खेले जाएंगे टी-20 और वनडे मुकाबले? 

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। पहला टी-20 रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जबकि शेष 2 मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 4 से 8 नवंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 3 वनडे होंगे। इस मैदान पर 17 साल बाद वनडे की वापसी होगी। आखिरी बार 11 अप्रैल 2008 को यहां वनडे खेला गया था।

बयान

PCB ने क्या कहा?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य संचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने आगामी सीरीज को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हम WTC 2025-27 अभियान की शुरुआत के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्वागत करने के लिए बेताब हैं।" साथ ही उन्होंने 17 साल बाद फैसलाबाद में वनडे क्रिकेट की वापसी को ऐतिहासिक बताया। उनके अनुसार, इकबाल स्टेडियम पाकिस्तान की क्रिकेट इतिहास में विशेष स्थान रखता है और यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय होगी।

शेड्यूल

पूरे दौरे पर एक नजर 

दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा 12-16 अक्टूबर - पहला टेस्ट, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 20-24 अक्टूबर - दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी 28 अक्टूबर - पहला टी-20, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी 31 अक्टूबर - दूसरा टी-20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 1 नवंबर - तीसरा टी-20, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 4 नवंबर - पहला वनडे, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद 6 नवंबर - दूसरा वनडे, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद 8 नवंबर - तीसरा वनडे, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद