पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, नहीं चुने गए डूप्लेसी
अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान किया है। दोनों टीमों की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। ऑलराउंडर विहान लुबे और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम में पहली बार चुना गया है। दूसरी तरफ अनुभवी फाफ डू प्लेसी अपनी जगह नहीं बना सके हैं। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों पर।
हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए हैं डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। पिछले महीने डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ज्यादा खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था।
ऐसा रहा है लुबे और विलियम्स का डोमेस्टिक करियर
लुबे को सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है, जबकि विलियम्स टी-20 और वनडे दोनों टीमों में चुने गए हैं। 28 वर्षीय लुबे ने अब तक 48 टी-20 खेले हैं, जिसमें बल्ले से 901 रन और गेंदबाजी में 16 विकेट लिए हैं। वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विलियम्स ने 39 टी-20 में 47 और 49 लिस्ट-A मैचों में 62 विकेट लिए हैं। इनके अलावा काइल वेरिन टी-20 टीम में पहली बार चुने गए हैं।
डिकॉक की हुई है वनडे टीम में वापसी
वियन मुल्डर और एडेन मार्करम की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। मेंटल ब्रेक लेने वाले डिकॉक भी वापस लौटे हैं। वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, बेयूरन हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवेओ, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन स्मट्स, रासी वैन डेर डूसन, जूनियर डाला, लुथो सिपामला, वियन मुल्डर, सिसंडा मगला, काइल वेरिन, डेरन डुपाविलन और लिजाड विलियम्स।
IPL के चलते टी-20 टीम में नहीं चुने गए हैं मुख्य खिलाड़ी
आगामी 09 अप्रैल से शुरू होने वाले IPL में भाग लेने के लिए डिकॉक, रबाडा, मिलर, नॉर्खिया और एनगिडी को जल्दी टीम से रिलीज किया जाएगा। इसीलिए इन्हे टी-20 टीम में भी नहीं चुना गया है। टी-20 टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, रासी वैन डेर डूसन, जानेमन मालन, सिसंडा मागला, ड्वाइन प्रीटोरियस, तबरेज शम्सी, लुथो सिपामला, काइल वेरिन, पिट वैन बिलजोन, मिगेल प्रीटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।
02 अप्रैल से शुरू होगी वनडे सीरीज
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका के दौरे की शुरुआत 02 अप्रैल से होने वाले पहले वनडे मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 04 और 07 अप्रैल को होंगे। पहला और तीसरा वनडे सेंचुरियन में जबकि दूसरा वनडे जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज के मैच क्रमशः 10, 12, 14 और 16 अप्रैल को होने हैं। शुरुआती दो टी-20 जोहान्सबर्ग में, जबकि अंतिम दो टी-20 सेंचुरियन में खेले जाएंगे।