दक्षिण अफ्रीका का 14 साल बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा, जानिए जरुरी बातें
दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में सीरीज खेलने के लिए बीते शनिवार को कराची पहुंची है। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बता दें 26 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। आइए दक्षिण अफ्रीका के इस ऐतिहासिक दौरे से जुड़ी हुई मुख्य जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम
आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान गई थी प्रोटियाज टीम
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान ने दो बार (साल 2010 और 2013 में) प्रोटियाज टीम की UAE में मेजबानी की है। बता दें 2009 में श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, जिस पर आतंकी हमला हुआ था। परिणामस्वरूप पाकिस्तान से सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निलंबित हुआ था। वहीं साल 2015 से पाकिस्तान में फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है।
पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम
बाबर आजम की अगुवाई वाली 20 सदस्यीय टीम में हसन अली की वापसी हुई है। दूसरी तरफ मोहम्मद अब्बास, शान मसूद और हैरिस सोहेल को टीम में नहीं चुना गया है। टीम: आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और ताबिश खान।
दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टेस्ट टीम
डिकॉक की कप्तानी वाली 21 सदस्यीय टीम में चोट के कारण कुछ समय मैदान से दूर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है। टीम: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), टेंबा बवूमा, डू प्लेसी, डीन एल्गर, ऐइडन मार्करम, रासी वान डर डूसेन, काइल वेरेन्ने, सारेल एर्वी, कीगन पीटरसन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, लूथो सिपाम्ला, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी न्गीदी, वियान मुल्डर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डैरिन डुपाविलोन, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, तबरेज शाम्सी और जॉर्ज लिंडे।
दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 26-30 जनवरी (कराची)। दूसरा टेस्ट: 04 से 08 फरवरी (रावलपिंडी)। पहला टी-20: 11 फरवरी (लाहौर)। दूसरा टी-20: 13 फरवरी (लाहौर)। तीसरा टी-20: 14 फरवरी (लाहौर)।