दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान किया गया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली 20 सदस्यीय टीम में हसन अली की वापसी हुई है। दूसरी तरफ मोहम्मद अब्बास, शान मसूद और हैरिस सोहेल को टीम में नहीं चुना गया है। बता दें 26 जनवरी से होने वाले पहले मैच के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
टीम में शामिल हैं ये स्पिनर्स
टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम में हरिस रऊफ, इमरान बट, कामरान गुलाम और सलमान अली आगा जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं साजिद खान को पहली बार सीनियर टीम में मौका मिला है। 27 वर्षीय ऑफ स्पिनर साजिद ने कायदे आजम में शानदार गेंदबाजी की थी। उनके अलावा टीम में अनुभवी यासिर शाह, नौमान अली और मोहम्मद नवाज अन्य स्पिनर शामिल किए गए हैं।
बाबर आजम कप्तान और मोहम्मद रिजवान हैं उपकप्तान
बाबर आजम टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं जो हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी की थी। वहीं शादाब खान और इमाम उल हक चोटिल हैं और इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मोहम्मद रिजवान उपकप्तान हैं और टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं। उनके अलावा सरफराज खान दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम
आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और ताबिश खान।
दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टेस्ट टीम
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 साल बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा करेगी, जिसके लिए बीते सप्ताह टेस्ट टीम की घोषणा की गई थी। टेस्ट टीम: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बवूमा, डू प्लेसी, डीन एल्गर, ऐइडन मार्करम, रासी वान डर डूसेन, काइल वेरेन्ने, सारेल एर्वी, कीगन पीटरसन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, लूथो सिपाम्ला, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी न्गीदी, वियान मुल्डर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डैरिन डुपाविलोन, ओटनिल बार्टमान, केशव महाराज, तबरेज शाम्सी और जॉर्ज लिंडे।
दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 26-30 जनवरी (कराची)। दूसरा टेस्ट: 04 से 08 फरवरी (रावलपिंडी)। पहला टी-20: 11 फरवरी (लाहौर)। दूसरा टी-20: 13 फरवरी (लाहौर)। तीसरा टी-20: 14 फरवरी (लाहौर)।