पाकिस्तान दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की अपनी टेस्ट टीम
दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 साल बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी सिलसिले में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है और कुल 21 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं किन-किन को मिली है दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह।
टीम में शामिल हैं नौ तेज गेंदबाज
पाकिस्तान दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में नौ तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जिसमें अनकैप्ड डैरिन डुपाविलोन और ओटनिल बार्टमान भी शामिल हैं। चोट के कारण कुछ समय मैदान से दूर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा हालिया मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एनरिच नोर्खिया और लूथो सिपाम्ला को भी मौका मिला है। ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी न्गीदी, वियान मुल्डर और ब्यूरन हेंड्रिक्स अन्य विकल्प हैं।
नौ बल्लेबाजों को भी किया गया है टीम में शामिल
कप्तान क्विंटन डिकॉक की अगुवाई में टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी दिख रही है। अनुभवी टेंबा बवूमा और फाफ डू प्लेसी टीम के अहम बल्लेबाज होंगे। श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओपनर डीन एल्गर और ऐइडन मार्करम के साथ ही रासी वान डर डूसेन भी टीम में हैं। युवा बल्लेबाजों काइल वेरेन्ने, सारेल एर्वी और कीगन पीटरसन को भी टीम में रखा गया है। वेरेन्ने बैकअप विकेटकीपर हैं।
टीम में मौजूद हैं तीन स्पिनर्स
केशव महाराज, तबरेज शाम्सी और जॉर्ज लिंडे टीम के तीन स्पिनर होंगे। तीनों ही खिलाड़ियों के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। CSA की रिलीज में कहा गया, "दक्षिण अफ्रीकी टीम को अंजान परिस्थितियों से गुजरना होगा और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने तबरेज शाम्सी और जॉर्ज लिंडे के स्किल के साथ अपने आक्रमण को मजबूत करने का निर्णय लिया है।" महाराज की अगुवाई में स्पिन विभाग अच्छा करना चाहेगा।
दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टेस्ट टीम
क्विंटन डिकॉक, टेंबा बवूमा, डू प्लेसी, डीन एल्गर, ऐइडन मार्करम, रासी वान डर डूसेन, काइल वेरेन्ने, सारेल एर्वी, कीगन पीटरसन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, लूथो सिपाम्ला, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी न्गीदी, वियान मुल्डर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डैरिन डुपाविलोन, ओटनिल बार्टमान, केशव महाराज, तबरेज शाम्सी और जॉर्ज लिंडे।
अगले शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए निकलेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीकी टीम अगले शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए निकलेगी और कराची में अपना क्वारंटाइन पूरा करेगी। दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम: पहला टेस्ट: 26-30 जनवरी (कराची)। दूसरा टेस्ट: 04 से 08 फरवरी (रावलपिंडी)। पहला टी-20: 11 फरवरी (लाहौर)। दूसरा टी-20: 13 फरवरी (लाहौर)। तीसरा टी-20: 14 फरवरी (लाहौर)। टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है।