IPL 2022: मुंबई में हो सकता है आयोजन, 27 मार्च से हो सकती है शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन मुंबई में खेला जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने कंफर्म किया है कि लीग का आयोजन भारत में ही किया जाएगा और इसकी शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते में हो सकती है। टूर्नामेंट के मुकाबले वानखेड़े, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
शनिवार को फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ BCCI ने की मीटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI लीग का आयोजन महाराष्ट्र में कराना चाहती है। ऐसा कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। शनिवार (22 जनवरी) को बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ मीटिंग की थी और इस दौरान ही इस बात पर चर्चा की गई। इस दौरान अंबानी, एन श्रीनिवासन, शाहरुख खान, प्रीटी जिंटा और पार्थ जिंदल समेत कई लोग मौजूद थे।
मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरु होगी लीग- शाह
जय शाह ने बयान जारी करते हुए कहा कि लीग का 15वां सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरु होगा और मई में इसका समापन होगा। उन्होंने आगे कहा, "अधिकतर फ्रेंचाइजियों के मालिक चाहते हैं कि लीग भारत में खेली जाए और BCCI की भी यही इच्छा है। हम IPL को भारत में ही रखने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। कोरोना को ध्यान में रखते हुए हम प्लान-B पर भी काम करते रहेंगे।"
दक्षिण अफ्रीका और UAE के नामों पर भी हुआ था विचार
IPL 2022 के लिए UAE और दक्षिण अफ्रीका पर भी संभावित आयोजन स्थल के रूप में विचार किया गया था। अप्रैल और मई में ओस होने के कारण UAE पर अधिक विचार नहीं किया गया। कुछ BCCI ऑफिशियल का मत था कि IPL को इस बार दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट करा दिया जाए, लेकिन फिर सभी ने महाराष्ट्र पर सहमति बनाई है। 20 फरवरी को अंतिम निर्णय सामने आने की उम्मीद है।
दो चरणों में खेला गया था IPL 2021
IPL 2021 को दो चरणों में खेला गया था और इसका पहला चरण भारत में हुआ था। कोराना की दूसरी लहर आने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा था। सितंबर-अक्टूबर में UAE ने लीग के दूसरे चरण का आयोजन किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रोमांचक फाइनल में हराते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चौथी बार लीग का खिताब अपने नाम किया था।
फरवरी में होगी IPL 2022 के लिए नीलामी
IPL 2022 की बड़ी नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है और बोर्ड इसे स्थगित करने पर बिल्कुल विचार नहीं कर रही है। कुल मिलाकर 1,214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के अलावा 18 अन्य देशों के खिलाड़ियों ने अपने नाम नीलामी के लिए दिए हैं। नीलामी से दो दिन पहले फ्रेंचाइजियों को फाइनल लिस्ट सौंपी जाएगी।