श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने यह जानकारी दी है। हालांकि, खिलाड़ियों के नाम की पुष्टि नहीं की गई है। संक्रमित खिलाड़ियों की जगह टेस्ट सीरीज के लिए तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बता दें 26 दिसंबर से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है।
संक्रमित खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे- CSA
CSA ने स्पष्ट किया कि संक्रमित खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से अलग कर दिया गया है और वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नही होंगे। बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, "संक्रमित खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, जिसमें उन्हें तुरंत ही अलग करना शामिल है। CSA यह भी पुष्टि कर सकता है कि टीम में मौजूद कोई भी खिलाड़ी संक्रमित खिलाड़ी के सम्पर्क में नहीं आए हैं।
तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया
दक्षिण अफ्रीका ने दो संक्रमित खिलाडियों के स्थान पर रेनार्ड वेन टोंडर, लुथो सिपाम्ला और ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया है। पूर्व अंडर-19 कप्तान वेन टोंडर ने घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन किया है, जिस कारण उन्हें पहली बार प्रोटियाज टीम में जगह मिली है। वहीं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेल चुके सिपाम्ला को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। दूसरी तरफ प्रिटोरियस हेमस्ट्रिंग की इंजरी से उबरकर वापस टीम में लौटे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), टेंबा बवुमा, ऐइडन मार्करम, फाफ डु प्लेसी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी न्गीदी, रासी वान डर डूसेन, सारेल एर्वी, एनरिच नोर्खिया, ग्लेंटन स्टुर्मैन, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, काइल वीरेने, मिगेल प्रिटोरियस, रेनार्ड वेन टोंडर, लुथो सिपाम्ला और ड्वेन प्रिटोरियस।
कोरोना के चलते अभ्यास मैच रद्द कर चुका है बोर्ड
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के कुछ खिलाड़ी चार-दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहे थे। इस दौरान कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और बोर्ड ने अभ्यास मैच स्थगित करने का फैसला किया था। वहीं CSA ने भरोसा दिलाया था कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज बायो बबल में खेली जाएगी। बता दें इससे पहले कोरोना के चलते इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज रद्द कर चुकी है।
श्रीलंका के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट 03 जनवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट सेंचूरियन जबकि दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे। अपने पिछले दौरे में श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज जीती थी और दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।