दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली 22 सदस्यीय टीम में पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं करेंगे क्योंकि वह हाल ही में समाप्त हुई लंका प्रीमियर लीग के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं।
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
वानिन्दु हसरंगा, मिनोद भानुका, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और संथुश गुणाथिलाका पांच अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। हाल ही में समाप्त हुई लंका प्रीमियर लीग में हसरंगा ने 10 मैचों में 5.18 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे।
चोटिल हैं सलामी बल्लेबाज ओशदा फर्नांडो
आगामी दो सीरीज के लिए चुनी गई 22 सदस्यीय टीम वही है जिसने लंका प्रीमियर लीग से पहले पल्लेकेले में 10 दिवसीय अभ्यास शिविर में भाग लिया था। मैथ्यूज के अलावा भी कुछ अन्य खिलाड़ी भी चोटिल हैं। सलामी बल्लेबाज ओशदा फर्नांडो अभी भी एंकल इंजरी (टखने की चोट) से उबर रहे हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में कुसल परेरा पारी की शुरुआत करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कुशल परेरा कर सकते हैं ओपनिंग
टीम के चयनकर्ता अशांता ने उम्मीद जताई कि ओशादा दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "ओशादा के पहले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय है। ऐसे में पहले मैच में कुसल परेरा ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने पिछले दौरे पर शानदार 153 रनों की पारी खेली थी, हालांकि उन्होंने ओपन नहीं किया था। मौजूदा स्थिति में हमें लगता है कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा कर सकते हैं क्योंकि वह नई गेंद खेल सकते हैं।"
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम
26 दिसंबर से 07 जनवरी के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाने वाली है। इसके बाद श्रीलंकाई टीम घर वापस लौटकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा। सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी को होने वाले पहले मैच से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टेस्ट की मेजबानी गाले के हिस्से में आई है।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल जनिथ परेरा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, ओशदा फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, मिनोद भानुका, लाहिरु थिरिमाने, लसिथ एम्बुलदेनिया, वानिन्दु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा, दुशमंथा चमीरा, दासुन शनाका, संथुश गुणाथिलके, असिता फर्नांडो और दिलशान मदुशंका।