भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने घोषित की 21 सदस्यीय टीम
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच इस महीने के अंत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहने वाली इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 21 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 26 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के लिए डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान होंगे तो वहीं टेंबा बवुमा को उप-कप्तान बनाया गया है।
टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम
डीन एल्गर, टेंबा बवुमा, क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, सारेल एर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी न्गीदी, ऐइडन मार्करम, वियान मूल्डर, एनरिच नोर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डूसेन, काइल वीरेन, मार्को जेंसन, ग्लेंटन स्टूर्मान, प्रेनेलान सुब्रायेन, सिसांदा मगाला, रयान रिकेल्टन और डूएने ओलिविएर।
टेस्ट क्रिकेट की वापसी पर खुश हैं चयनकर्ता
चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर पिटसांग ने कहा कि चयनकर्ता के रूप में हम टेस्ट क्रिकेट की वापसी को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम डीन एल्गर और उनकी टीम की वापसी को लेकर काफी उस्तुक हैं। आखिरी बार उन्हें वेस्टइंडीज में दबदबा बनाते देखे हुए काफी समय हो गया है। हमने जो टीम चुनी है उसमें हमें काफी भरोसा है। लगातार अच्छा कर रहे खिलाड़ियों को सपोर्ट करना हमारा काम है।"
टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं 21 वर्षीय जेंसन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए दो मैच खेल चुके 21 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेंसन को सीनियर टीम से बुलावा आया है। जेंसन फिलहाल इंडिया-A के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं। इंडिया-A के खिलाफ पहले मैच में कोई विकेट नहीं पाने वाले जेंसन ने दूसरे मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। तीसरे मैच में अभी उनकी गेंदबाजी नहीं आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
32 साल के एर्वी भी टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। एर्वी ने इंडिया- A के खिलाफ 0, 38, 41 और 75 रनों की पारियां खेली हैं। उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में चुना गया है।
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी, लेकिन अब सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहला मैच केपटाउन में होना था, लेकिन अब यह सेंचुरियन में होगा और जोहान्सबर्ग में होने वाले मुकाबले को केपटाउन से बदला गया है।