जारी हुआ भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम, 26 दिसंबर से शुरु होगा दौरा
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बदले हुए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। पहले यह सीरीज 17 दिसंबर से शुरु होनी थी, लेकिन अब इसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। दौरे पर केवल टेस्ट और वनडे सीरीज ही खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज का आयोजन बाद में किया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम और अन्य जरूरी बातें।
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहला मैच केपटाउन में होना था, लेकिन अब यह सेंचुरियन में होगा और जोहान्सबर्ग में होने वाले मुकाबले को केपटाउन से बदला गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 19 जनवरी (पार्ल)। दूसरा वनडे: 21 जनवरी (पार्ल)। तीसरा वनडे: 23 जनवरी (केपटाउन)।
ओमिक्रॉन के कारण एक हफ्ते आगे बढ़ा दौरा
हाल ही में कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आया है और इसने ही दोनों बोर्ड्स की मुश्किल बढ़ाने का काम किया था। हालांकि, दोनों बोर्ड्स लगातार कहते आ रहे थे कि यह दौरा रद्द नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका में जिन मैदानों पर सीरीज के मुकाबले खेले जाने हैं उनके बीच की यात्रा के लिए हवाई सफर की जरूरत नहीं होगी। दौरे पर कड़े बॉयो-बबल की व्यवस्था की जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का चुनाव
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ता जल्द ही टीम चुनेंगे और इस दौरान विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटाया जा सकता है। इशांत शर्मा के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी और श्रेयस अय्यर का अच्छा प्रदर्शन रहाणे की मुश्किल को बढ़ाने का काम करने वाली है।