स्मृति मंधाना के पिता को पड़ा दिल का दौड़ा, पलाश संग होने वाली शादी टली
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी टल गई है। शादी की तैयारियों के दौरान उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ा था। यह घटना सांगली के सामदोल स्थित मंधाना फार्म हाउस में हुई, जिसकी पुष्टि स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की है। स्मृति, पलाश मुच्छल संग शादी के बंधन में बंधने वाली थीं। दोनों ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में सगाई की थी और पिछले काफी समय से डेट कर रहे थे।
शादी
डॉक्टरों की निगरानी में हैं स्मृति के पिता
स्मृति के पिता को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, स्मृति और उनके परिजन खबर मिलते ही अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में है, जिससे परिवार को थोड़ी राहत मिली है। शादी प्रबंधन ने पुष्टि की है कि आज की रस्में रद्द कर दी गई। शादी समारोह कब दोबारा शुरू होंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
तबियत
अचानक बिगड़ गई स्मृति के पिता की तबीयत
स्मृति के मैनेजर के अनुसार, उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पहले परिवार ने कुछ समय इंतजार किया, उम्मीद थी कि स्थिति सामान्य हो जाएगी। हालांकि, उनकी हालत और खराब होती गई। किसी भी जोखिम से बचने के लिए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, आज होने वाली शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया जाए।
डॉक्टर
डॉक्टर ने क्या कहा?
सर्वहित हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नमन शाह ने कहा, "स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को रात करीब 11:30 बजे बाईं ओर सीने में दर्द होने के बाद हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए। उन्हें आगे की जांच के लिए तुरंत सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में ले जाया गया। उनके कार्डियक एंजाइम थोड़े बढ़े हुए होने के बावजूद, उन्हें लगातार डॉक्टर की देख-रेख की जरूरत है। हमारे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रोहन थानेदार ने भी उनकी जांच की है।"
हार्ट अटैक
शादी स्थगित होने की जानकारी दी गई
शादी स्थगित होने की जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई है। स्मृति और पलाश मुच्छल की तय हुई शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है और सामदोल स्थित विवाह स्थल से सजावट हटाने का काम जारी है। दोनों की मेंहदी कार्यक्रम हो चुके हैं। इस कठिन समय में दोनों परिवारों ने निजता की अपील की है, ताकि वे श्रीनिवास मंधाना के स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने पर पूरी तरह ध्यान दे सकें।
पति
कौन हैं स्मृति के होने वाले पति पलाश?
स्मृति को करीब 6 साल से डेट कर रहे पलाश पेशे से संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं। उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छल भी बॉलीवुड की लोकप्रिया पार्श्व गायिका हैं। पलाश अपने करियर में 'लड़की तू कमाल की', 'तेरी एक हंसी' और 'अब क्या जान लेगी मेरी' जैसे कई गानों को कंपोज कर चुके हैं। इसके अलावा पलाश फिल्म 'काम चालू है' के निर्देशक रहे हैं। साल 2024 में ZEE5 पर आई इस फिल्म में राजपाल यादव मुख्य किरदार में थे।