
स्मृति मंधाना ने पूरे किए 5,000 वनडे रन, एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन भी बनाए
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी (80) खेलकर इतिहास रच दिया। अपनी पारी का 18वां रन बनाते ही उनके एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज हैं। इसी तरह पारी का 58वां रन बनाते ही उनके 5,000 वनडे रन पूरे हो गए। आइए उनके आंकड़ों जानते हैं।
बल्लेबाजी
मंधाना ने जड़ा 33वां अर्धशतक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और प्रतीका रावल (75) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 गेंदों में 155 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान मंधाना वनडे करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वह तेजी से बल्लेबाजी करने के प्रयास में अपने 14वें शतक से चूक गई। मंधाना अपनी पारी में 66 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों से 80 रन बनाकर आउट हुईं।
रिकॉर्ड
मंधाना बेलिंडा क्लार्क को पछाड़ा
मंधाना के साल 2025 में अब 18 मैच की 18 पारियों में करीब 59 की औसत और 112.85 की स्ट्राइक रेट से 1,062 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 135 रन का रहा है। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 1997 में 970 रन अपने नाम किए थे।
शतक
इस साल 4 शतक लगा चुकी हैं मंधाना
मंधाना ने 2025 में अब तक 4 शतक लगा लिए हैं। उन्होंने जनवरी 2025 में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 135 रन बनाए थे। मई 2025 में उन्होंने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध 116 रन की पारी खेली थी। वहीं, पिछले महीने सितंबर में मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 वनडे मैचों में 117 और 125 रन की पारियां खेलीं थी। इस साल उनसे ज्यादा शतक सिर्फ दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स (5) ने ही लगाए हैं।
उपलब्धि
मंधाना 5,000 रन पूरे करने वाली 5वीं खिलाड़ी
मंधाना 5,000 वनडे रन पूरे करने वाली दुनिया की 5वीं खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में मिताली राज (7,805) पहले पायदान पर हैं। उनके अलावा चार्लोट एडवर्ड्स (5,992) दूसरे, सूजी बेट्स (5,925) तीसरे और स्टेफनी टेलर (5,873) चौथे पायदान पर मौजूद हैं। भारतीयों में केवल कप्तान हरमनप्रीत कौर ही एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 3,000 से अधिक रन (4,100 से अधिक) बनाए हैं।
जानकारी
मंधाना ने सबसे तेज पूरे किए 5,000 वनडे रन
मंधाना ने अपनी 112वीं पारी में 5,000 वनडे रन पूरे करने का कारनामा किया है। इसके साथ ही वह सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (129 पारी) को पीछे छोड़ दिया है।
करियर
कैसा रहा है मंधाना का वनडे करियर?
मंधाना ने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 112 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 47.37 की औसत से 5,022 रन बना लिए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 13 शतक के अलावा 33 अर्धशतक भी निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन है। वह वनडे प्रारूप में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज है। उनसे आगे सिर्फ पूर्व कप्तान मिताली राज (7,805) है।