ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो चुके हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आगामी 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ प्रतिष्ठिति बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत होनी है। अपने घर पर हमेशा से ही हावी रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार सीरीज शुरू होने से पहले ही बैकफुट पर नजर आ रही है। दरअसल, मेजबान टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। डेविड वॉर्नर और स्टार्क समेत कई प्रमुख खिलाड़ी फिट नहीं हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों पर।
कैमरून ग्रीन
दूसरे अभ्यास मैच में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। ग्रीन अपने कोटे का सातवां ओवर फेंकने आए थे और उनकी पहली ही गेंद बल्लेबाजी कर रहे बुमराह ने शॉट लगाया, जो उनके सिर के आगे की ओर जाकर लगा। उनकी जगह पर पैट रो को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट शामिल किया गया। ऐसे में 17 दिसंबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट में ग्रीन को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है।
डेविड वॉर्नर
ग्रोइन इंजरी के चलते डेविड वॉर्नर पहले एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में वॉर्नर चोटिल हो गए थे। उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया और फिर फील्डिंग में वापसी नहीं की। बता दें वॉर्नर चोट के चलते तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
सीन एबॉट
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर सीन एबॉट भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दूसरे अभ्यास मैच के दौरान एबॉट को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझना पड़ा था। उनकी जगह पर कवर के तौर पर मोइसेस हेनरिक्स को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। अपना आखिरी टेस्ट 2016 में खेलने वाले हेनरिक्स भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान हैं। हालांकि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं।
मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी वनडे सीरीज के दौरान पीठ और पसलियों की समस्या में नजर आए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने टी-20 सीरीज का एक मैच भी खेला था। वह सोमवार को अपने साथी खिलाड़ी हेनरिक्स और ग्रीन के साथ एडीलेड पहुंच गए हैं, जहां पहला टेस्ट खेला जाना है। बता दें स्टार्क पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक गेंदबाज हैं।
विल पुकोव्स्की
भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान विल पुकोव्स्की चोटिल हुए थे। बल्लेबाजी के दौरान उनके हेलमेट पर बाउंसर लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। जब युवा पुकोव्सकी 23 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब कार्तिक त्यागी की एक गेंद उनके हेलमेट के सामने के हिस्से में लगी। गेंद लगने के बाद वह घुटनों पर आ गए और कुछ देर तक हिल नहीं सके। वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
अन्य चोटिल खिलाड़ी
टेस्ट टीम में शामिल मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। हालांकि, उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है और वह पहले पिंक बॉल टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच और एश्टन एगर भी लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में चोटिल हुए थे। बता दें ये तीनों खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।