अगर कैमरून ग्रीन फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो टेस्ट डेब्यू करेंगे- जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 17 दिसंबर को होने वाले पहले एडिलेड टेस्ट से हो जाएगी, जिसमें युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अपना डेब्यू कर सकते हैं। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि अगर ग्रीन फिटनेस टेस्ट पास कर देते हैं तो वह पहले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जरूर खेलेंगे। बता दें ग्रीन दूसरे अभ्यास मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे।
अगर ग्रीन कन्कशन प्रोटोकॉल के बाद फिट महसूस करेंगे तो डेब्यू करेंगे- लैंगर
कोच जस्टिन लैंगर ने स्पष्ट किया है कि यदि ग्रीन फिट हो जाते हैं तो वह निश्चित रूप से खेलेंगे। वह इस समय कन्कशन प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक लैंगर ने आगे कहा, "यदि कैमरन प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनिंग करके फिट महसूस करेंगे तो निश्चित तौर पर वह अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे, जो कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और उनके परिवार के लिए बहुत ही रोचक रहने वाला है।"
दूसरे अभ्यास मैच में चोटिल हुए थे ग्रीन
दूसरे अभ्यास मैच में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अपनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। ग्रीन अपने कोटे का सातवां ओवर फेंकने आए थे और उनकी पहली ही गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे बुमराह ने शॉट लगाया, जो उनके सिर के आगे की ओर जाकर लगा। जिसके बाद वह अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर पैट रो को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट शामिल किया गया। बता दें तीन दिवसीय दूसरा अभ्यास मैच भी ड्रा रहा था।
अभ्यास मैच में पेश कर चुके हैं दावेदारी
कन्कशन का शिकार होने वाले कैमरून ग्रीन पहला टेस्ट खेलने के तगड़े दावेदार हैं। भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले ग्रीन ने पहले अभ्यास मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 125* रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए थे। दूसरे अभ्यास मैच में भी उन्होंने शुभमन गिल का विकेट हासिल किया था।
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है ऑस्ट्रेलियाई टीम
मेजबान टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ग्रोइन इंजरी के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ युवा विल पुकोव्स्की भी कन्कशन के चलते पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, कोच लैंगर ने दोनों खिलाड़ियों के दूसरे टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद जताई है।
पिंक बॉल टेस्ट में है ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त रिकॉर्ड
17 दिसंबर को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सात डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी जीते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने अपने इकलौते मुकाबले में बांग्लादेश को हराया है।