भारत बनाम इंग्लैंड, डे-नाईट टेस्ट: पिच को लेकर शिकायत दर्ज करवा सकती है इंग्लिश टीम
क्या है खबर?
अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। यह मुकाबला सिर्फ दो दिन में ही समाप्त हो गया था।
इसके बाद से ही मोटेरा की पिच को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
इस बीच इंग्लैंड की टीम टेस्ट में इस्तेमाल में लाई गई पिच की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से औपचारिक शिकायत करने की योजना बना रहा है।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
इंग्लिश कोच जता चुके हैं निराशा
अपनी निराशा व्यक्त करते हुए सिल्वरवुड ने कहा, "हम इस विषय पर कुछ चीजों के बारे में बात करेंगे। हम निराश हैं कि हम यहां बैठे हैं जबकि अभी तीन दिन का क्रिकेट और होना बाकि था।"
इंग्लिश कोच ने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि कुछ दर्शक भी निराश होंगे। हमने श्रीनाथ से बात की है लेकिन यह पिच के बारे में नहीं थी। रूट और मैं बैठकर निर्णय लेंगे कि हमें क्या करना है।"
रिकॉर्ड
यह भारत में खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पहले दिन ही 112 के स्कोर पर सिमट गया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 99/3 का स्कोर बनाने वाली भारत की पहली पारी भी दूसरे दिन 145 पर सिमट गई।
इसके बाद इंग्लिश टीम दूसरी पारी में केवल 81 रन ही बना सकी और भारत ने 49 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से 98 मिनट पहले ही मैच समाप्त हो गया था।
विचार
पिच को लेकर क्या बोले कोहली और कुक?
तीसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद पिच को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय रखी।
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना था कि पिच मैच के लिए सही थी लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया।
हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक, कोहली के बयान से असहमत नजर आए थे। उनका मानना था कि अहमदाबाद की पिच में ज्यादा स्पिन मौजूद थी, जो कि टेस्ट के लिए आदर्श नहीं थी।
बयान
ऐसी पिच पर खेलकर इंग्लिश खिलाड़ियों को होगा फायदा- सिल्वरवुड
पिच पर उठते सवालों के बीच सिल्वरवुड ने स्वीकार किया कि ऐसी कठिन परिस्थियों में खेलने से इंग्लैंड के खिलाड़ियों में सुधार होगा।
इंग्लिश कोच ने आगे कहा, "हमारी टीम से पोप, क्राउली और सिबली जैसे खिलाड़ी इस अनुभव से गुजर रहे हैं। यह जितना कठिन है उतनी ही अच्छा भी रहने वाला है। जब वे सपाट पिच या फिर इससे सही पिच पर खेलेंगे तो और बेहतर हो जाएंगे।
लेखा-जोखा
भारत ने बनाई हुई है बढ़त
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इस समय 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।
पहला चेन्नई टेस्ट 227 रनों से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है।
दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रन, जबकि तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था।
सीरीज का आखिरी मैच 04 मार्च से अहमदबाद में खेला जाना है।