
भारत बनाम इंग्लैंड: डे-नाइट टेस्ट में पिच को लेकर ऐसी रही दिग्गजों की राय
क्या है खबर?
अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को दस विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
पिंक बॉल से खेला गया यह टेस्ट सिर्फ दो दिन में ही समाप्त हो गया। इसके बाद पिच पर सवाल उठने लगे हैं।
इस बीच इंग्लिश कप्तान जो रूट का मानना है कि यह ICC को निर्धारित करना है कि पिच मैच के लायक है या नहीं।
आइए जानें पिच को लेकर किसने क्या कहा।
जो रूट
पिच मैच के लिए उपयुक्त है या नहीं, ICC करेगी निर्धारित- रूट
विपक्षी टीम के कप्तान रूट ने पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल करार दिया।
इस बारे में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह पिच बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही और यहां खेलना बहुत मुश्किल है। खिलाड़ियों को यह तय नहीं करना है कि यह पिच मैच के लिए उपयुक्त है या नहीं। यह ICC निर्धारित करेगी। बतौर खिलाड़ी हम जितना सम्भव हो सके उतना बेहतर खेलकर काउंटर कर सकते हैं।"
बयान
पिच सही थी, बल्लेबाजी खराब रही- कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि पिच मैच के लिए सही थी लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया।
उन्होंने कहा, "यह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छी पिच थी और खासकर पहली पारी में। मेरा मानना है कि गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। बहुत कम ऐसी गेंदे थी जो घूम रही थी। हमारे गेंदबाज ज्यादा सफल रहे इसीलिए मैच हमारे पक्ष में गया।"
एलिस्टर कुक
पिच से नाखुश दिखे कुक
पूर्व इंग्लिश कप्तान और महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक, कोहली की बात से सहमत नहीं नजर आए। उनका मानना है कि अहमदाबाद की पिच में ज्यादा स्पिन मौजूद थी।
उन्होंने कहा, "हमने देखा कि यह पिच भारत में किसी भी अन्य पिच की तुलना में अधिक टर्न वाली थी। ऐसी कई अन्य गेंदें भी हैं जो सीधी रही हैं। इसका मतलब है कि जब गेंद घूम रही है तो वह बहुत ज्यादा टर्न ले रही है।"
केविन पीटरसन
कोहली की बात से सहमत नजर आए पीटरसन
दूसरी तरफ पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि पिच मैच के लिए उपयुक्त थी। ज्यादातर बल्लेबाज सीधी गेंदों पर खराब खेलकर आउट हुए हैं।
उन्होंने कहा, "दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया। यह सिर्फ इतना है कि बल्लेबाजी सही नहीं थी। मैच में गिरे कुल 30 विकेटों में से 20 विकेट सीधी गेंदों में गिरे। पिच में खतरनाक जैसा कुछ भी नहीं है।"
सुनील गावस्कर
गावस्कर ने भारतीय स्पिनरों को दिया जीत का श्रेय
गावस्कर ने कहा कि बल्लेबाजों ने बेहद रक्षात्मक रवैये के कारण अपने विकेट गंवाये। उन्होंने जीत का श्रेय भारतीय स्पिनरों अश्विन और पटेल को दिया।
उन्होंने कहा, "इसी पिच पर रोहित और क्राउली ने अर्धशतक जमाये। इंग्लैंड रन बनाने के बजाय विकेट बचाये रखने के बारे में सोच रहा था। अक्षर पटेल को श्रेय देना चाहिए जिस तरह से उसने खास गेंदों का उपयोग किया। अश्विन और अक्षर का प्रदर्शन शानदार था।"
बयान
इन पूर्व खिलाड़ियों ने भी पिच को खराब बताया
हरभजन सिंह, युवराज सिंह, माइकल वॉन और वीवीएस लक्ष्मण सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने गुरुवार को कहा कि मोटेरा की टर्निंग पिच टेस्ट क्रिकेट के लिये आदर्श नहीं है।
लक्ष्मण ने कहा, "यह टेस्ट मैच के लिये आदर्श पिच नहीं थी। यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज भी नहीं चले।"
पिच को लेकर वॉन ने ट्वीट करके कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह पांच दिन के खेल के लायक पिच नहीं है।"