विश्व कप क्वालीफायर्स: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे के लिए लगाया सबसे तेज वनडे शतक
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 5वें मैच में सिकंदर रजा ने नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली है और वह जिम्बाब्वे की ओर से वनडे प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी शतकीय पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
रजा ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
जब 25वें ओवर के दौरान 162 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे ने अपना तीसरा विकेट खोया, तब रजा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी का 39वां ओवर फेंकने आए शरीज अहमद के ओवर में लगातार 3 छक्के भी लगाए। विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रजा ने 54 गेंदों में अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए।
रजा ने विलियम्स का तोड़ा रिकॉर्ड
रजा अब जिम्बाब्वे से सबसे कम गेंदों में वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सीन विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने नेपाल के खिलाफ पिछले मैच में 70 गेंदों में शतक लगाया था।
रजा ने गेंदबाजी में लिए 4 विकेट, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
रजा ने अर्धशतक लगा चुके मैक्स ओडड (59) को बोल्ड करके अपनी पहली सफलता हासिल की। उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए वेस्ली बरेसी को भी बोल्ड कर दिया। उन्होंने विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे के रूप में 2 और विकेट लिए। उन्होंने डी लीडे को भी बोल्ड किया। रजा ने अपने 10 ओवरों में 5.50 की इकॉनमी रेट से 55 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
शानदार रहा है रजा का वनडे करियर
रजा ने अब तक 131 वनडे मैचों में 43.02 की औसत और 4.95 की इकॉनमी रेट से 80 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में सीन विलियम्स की बराबरी कर ली है। वह जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से संयुक्त रूप से 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 37.17 की औसत से 3,866 रन बनाए हैं, जिसमें वह 7 शतक और 20 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
जिम्बाब्वे ने दर्ज की जीत
जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। डच टीम से विक्रमजीत सिंह (88), मैक्स ओडड (59) और स्कॉट एडवर्ड्स (83) ने अर्धशतक लगाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स (91) और सिकंदर रजा (102*) की बदौलत 41वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।