विश्व कप क्वालीफायर्स: जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 5वें मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स (91) और सिकंदर रजा (102*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे ने ऐसे जीता मुकाबला
नीदरलैंड से विक्रमजीत सिंह (88) और मैक्स ओडड (59) ने अर्धशतक लगाते हुए पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। मध्यक्रम में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 72 गेंदों में 83 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जिम्बाब्वे से जॉयलॉर्ड गम्बी (40) और कप्तान क्रेग इरविन (50) ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। इसके बाद विलियम्स (91) और रजा (102) ने उम्दा पारी खेलकर जीत दिलाई।
विक्रमजीत ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
विक्रमजीत ने 111 गेंद का सामना किया और 88 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके लगाए और उनकी स्ट्राइक रेट 79.28 की रही। उन्होंने मैक्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 123 गेंद में 120 रन जोड़े। यह उनके वनडे करियर में सर्वोच्च स्कोर बन गया है। उन्होंने अब तक 18 वनडे मैच खेले हैं और 31.67 की औसत से 570 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं।
एडवर्ड्स ने लगाया 10वां अर्धशतक
डच कप्तान एडवर्ड्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 72 गेंदों पर 115.28 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी लगाए। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के रिचर्ड नगारवा ने स्कॉट को बोल्ड किया। यह स्कॉट के वनडे करियर का 10वां अर्धशतक है। उन्होंने एकदिवसीय मुकाबलों में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है।
लगातार दूसरे शतक से चूके विलियम्स
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए जब जिम्बाब्वे ने 80 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था, तब विलियम्स बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने रन रेट को ध्यान में रखते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और 58 गेंदों में 91 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह लगातार दूसरे शतक से चूक गए।
रजा ने खेली शतकीय पारी
गेंदबाजी में 4 विकेट लेने वाले सिकंदर रजा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक बनाया। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे।