शुभमन गिल में है सचिन और विराट जितना बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमता- रॉबिन उथप्पा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन 13 मैच की 13 पारियों में 48 की औसत और 146.19 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं। गिल IPL 2023 में अब तक 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
उथप्पा ने गिल को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य
रॉबिन ने कहा, "गिल में इतनी क्षमता है कि वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज बन सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में लगता है कि उनके पास वो चीज है। वह एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं और विश्वास करता हूं कि गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं।"
इस खबर को शेयर करें