ओपनर के तौर पर टेस्ट में राहुल से अच्छा रहा है गिल और मयंक का औसत
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पिछली 10 टेस्ट पारियों में एक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। टेस्ट में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण राहुल की लगातार आलोचना भी हो रही है। टेस्ट में राहुल अधिकतर मैच ओपनर के तौर पर खेले हैं, लेकिन पिछले चार सालों से उनका प्रदर्शन लगातार निराश करने वाला है। जनवरी 2019 से अब तक राहुल का बल्लेबाजी औसत 28.69 का ही रहा है। एक साल से वह कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल सके हैं।
जनवरी 2019 से काफी खराब रही है राहुल की औसत
जनवरी 2019 से अब तक टेस्ट में दो से अधिक मैचों में ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों में भारत के लिए सबसे अच्छी औसत रोहित शर्मा (55.96) की है। इस मामले में राहुल चौथे स्थान पर हैं। मयंक अग्रवाल (41.34) और शुभमन गिल (31.31) का ओपनर के तौर पर औसत राहुल से अच्छा है। राहुल कुल 26 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक लगा सके हैं, वहीं मयंक ने 32 पारियों में चार शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
इस खबर को शेयर करें