इंग्लैंड बनाम भारत: गिल के विकल्प वाले मामले पर गांगुली ने दिया बयान, कही ये बात
क्या है खबर?
भारतीय ओपनर शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही इससे बाहर हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गिल को भारत वापस आने के लिए भी कह दिया है।
इस बीच गिल के विकल्प के रूप में की गई मांग लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है और अब इसको लेकर अजीब स्थिति बन चुकी है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे पूरी तरह से चयनकर्ताओं का मसला बताया है।
प्रतिक्रिया
विकल्प के चयन का फैसला चयनकर्ताओं के हाथ- गांगुली
गांगुली बीते गुरुवार को अपने 49वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे और इस दौरान उनसे गिल के विकल्प के बारे में चल रहे मामले पर राय मांगी गई। गांगुली ने इसके जवाब में कहा कि यह फैसला पूरी तरह से चयनकर्ताओं को लेना है।
28 जून को ही मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के पास भारतीय टीम मैनेजर का मेल आया था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।
मांग
गिल और पड़िकल को भेजने की हुई थी मांग?
गिल के चोटिल होने की बात सामने आने के बाद तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीम मैनेजमेंट ने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पड़िकल को इंग्लैंड भेजने की मांग की है, लेकिन बाद में क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया था कि किसी विशेष खिलाड़ी को भेजने की मांग नहीं की गई थी।
शॉ और पड़िकल फिलहाल भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए हैं।
शुभमन गिल
लगभग तीन महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं गिल
गिल को चोट मैच खेलते समय नहीं लगी है बल्कि उन्हें जिम में ट्रेनिंग के दौरान यह परेशानी हुई थी। उन्हें चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। हालांकि, वह लगभग तीन महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।
ऐसे में उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों में खेलना और टी-20 विश्व कप के लिए दावेदारी पेश करना भी मुश्किल हो जाएगा।
ओपनिंग
मयंक करेंगे रोहित के साथ ओपनिंग
भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट किया है कि लोकेश राहुल टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा मयंक अग्रवाल के कंधो पर होगा, जो पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट खेलेंगे।
बंगाल के लिए खेलने वाले युवा ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में दौरे पर गए हैं। ईश्वरन के पास 64 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने का अनुभव है।