NCA ने श्रेयस अय्यर को खेलने के लिए हरी झंडी दी, IPL से करेंगे वापसी
क्या है खबर?
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी का रास्ता साफ हो चुका है। कंधे की चोट के कारण मार्च से ही मैदान से दूर अय्यर को अब नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।
अय्यर की वापसी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से होगी। IPL 2021 के बचे हुए मैच अगले महीने से UAE में खेले जाने हैं। अय्यर ने पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़ने की खबर दे दी थी।
अपडेट
मेडिकल और फिजिकल मापदंडों पर खेलने के लिए फिट हैं अय्यर
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया कि अय्यर को NCA मे फिट सर्टिफिकेट दिया है।
सूत्र ने आगे कहा, "वह बेंगलुरु में NCA में एक हफ्ते तक रुके थे और कुछ दिन पहले उनकी अंतिम जांच की गई थी। मेडिकल और फिजिकल मापदंडों के आधार पर वह मैच खेलने के लिए तैयार हैं। दो महीनों में टी-20 विश्व शुरु होने के कारण अय्यर के फिट होने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है।"
चोट
मार्च में लगी थी अय्यर को चोट
मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट के बाद अय्यर ने 08 अप्रैल को कंधे की सर्जरी कराई थी और इसी कारण वह IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।
कोरोना के कारण सीजन को बीच में ही रोक देने के बाद अब अय्यर लीग के आधे हिस्से में भाग लेने के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
कप्तानी
DC की कप्तानी को लेकर मैनेजमेंट को लेना होगा कठिन निर्णय
अय्यर के पूरे सीजन से बाहर होने की स्थिति में ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया था। पंत की कप्तानी में DC आठ में से छह मैच जीतकर पहले स्थान पर बनी हुई है। अय्यर की वापसी पर अब कप्तानी को लेकर मैनेजमेंट को कठिन निर्णय लेना होगा।
पिछले सीजन अय्यर की कप्तानी में ही टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी। अय्यर ने भी यह फैसला मैनेजमेंट पर छोड़ा है।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप के लिए अय्यर ठोंकना चाहेंगे अपना दावा
चोटिल होने से पहले तक अय्यर भारतीय टी-20 टीम के मध्यक्रम का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब उनकी जगह को लेकर कुछ और लोगों ने अपना दावा ठोंका है। सूर्यकुमार यादव ने अब तक मिले मौकों का अच्छा फायदा उठाया है और टी-20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर जरूर विचार किया जाएगा।
अय्यर के भी मध्यक्रम में खेलने के कारण उन्हें अच्छी वापसी करके अपना दावा मजबूत करना होगा।