IPL 2021 मिस करने के बावजूद अय्यर को मिलेगी पूरी सात करोड़ रुपये सैलरी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के श्रेयस अय्यर कंधे में लगी चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। आम तौर पर सीजन में नहीं खेलने वाले या कुछ मैच मिस करने वाले खिलाड़ियों की फीस काटी जाती है। हालांकि, अय्यर के मामले में ऐसा नहीं होने वाला है और वह पूरा सीजन मिस करने के बावजूद अपनी सात करोड़ रुपये की पूरी सैलरी हासिल करेंगे।
पैसे नहीं कटने के लिए BCCI लाई थी खिलाड़ियों की इंश्योरेंस पॉलिसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा 2011 में लागू की गई खिलाड़ियों की इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अय्यर को सैलरी में नुकसान नहीं होगा। इसके तहत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रखने वाले खिलाड़ी चोट के कारण सीजन मिस करते हैं तो भी उनकी सैलरी नहीं कटेगी। खिलाड़ी की सैलरी कितनी है और उसने कितने मैच मिस किए हैं इसी हिसाब से भुगतान की जाने वाली रकम तय की जाती है।
पूरी सैलरी मांगने के हकदार होंगे अय्यर
अय्यर जब चोटिल हुए तब वह नेशनल ड्यूटी पर थे और इसी कारण वह पूरा सीजन मिस करेंगे। अय्यर ने कोई मैच नहीं खेला तो पॉलिसी के तहत वह पूरी सैलरी मांगने के हकदार होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हुए थे अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ही फील्डिंग के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे। बाउंड्री पर एक चौका बचाने की कोशिश में उनके कंधे की हड्डी खिसक गई थी। बाद में अपडेट आई थी कि उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा और इसी कारण वह पूरे IPL से बाहर हो गए थे। DC ने इस सीजन के लिए 23 साल के ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया है।
पहली बार श्रेयस की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी दिल्ली
IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उपविजेता रही थी, ऐसे में यह टीम के लिए बड़ा झटका है। IPL 2019 सीजन के बीच में टीम की कमान संभालने वाले अय्यर DC के लिए दूसरे सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 41 मैचों में DC की कप्तानी की है जिसमें से 23 में उनकी टीम को जीत मिली है।