Page Loader
श्रेयस अय्यर के कंधे में लगी चोट, IPL में खेलने पर संदेह

श्रेयस अय्यर के कंधे में लगी चोट, IPL में खेलने पर संदेह

लेखन Neeraj Pandey
Mar 24, 2021
11:38 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भारत ने 66 रनों से जीत हासिल की, लेकिन इस जीत के बावजूद भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय पैदा हो गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फील्डिंग करते समय अपना कंधा चोटिल कर बैठे और वह मैच में आगे हिस्सा नहीं ले सके थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपडेट दिया था कि वह अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया है।

अपडेट

BCCI ने दिया ये अपडेट

BCCI ने अपडेट दिया था, "फील्डिंग करते हुए पारी के आठवें ओवर में श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह मैच में आगे हिस्सा नहीं ले सकेंगे।" जॉनी बेयरेस्टो के शॉट को रोकने के चक्कर में अय्यर चोटिल हुए थे और वह अपना कंधा पकड़कर वहीं बैठ गए थे। अय्यर फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए थे।

मैदान से दूर

लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं अय्यर

कंधे की हड्डी खिसकने के बाद रिकवर होने में लगभग छह हफ्तों का समय लगता है और यदि सर्जरी की जरूरत पड़ी तो फिर यह समय और भी बढ़ सकता है। ऐसे में अय्यर का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना संदिग्ध हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो वनडे मैचों में भी अय्यर का खेल पाना बेहद मुश्किल हो गया है। फिलहाल तो स्कैन रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव

अय्यर नहीं खेल सके तो सूर्यकुमार को मिल सकता है मौका

यदि अय्यर बाकी बचे दो वनडे नहीं खेल सके तो सूर्यकुमार यादव को वनडे पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार के अलावा ईशान किशन और ऋषभ पंत भी बेंच पर मौजूद हैं। हालांकि, नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार उचित विकल्प हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने अधिकतर क्रिकेट टॉप-4 में बल्लेबाजी करते हुए ही खेली है।

अन्य खिलाड़ी

बिलिंग्स को भी लगी थी कंधे में चोट

​भारतीय पारी के 33वें ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए बिलिंग्स के कंधे में चोट लग गई थी। वह शिखर धवन के शॉट को रोकने के प्रयास में कंधे के बल जमीन से टकराये और चोटिल हो गए। इसके चलते बिलिंग्स उठ भी नहीं सके और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी। हालांकि, बाद में वह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।