श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- विराट खेलते तो मैं नहीं होता टीम का हिस्सा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी (59) खेली।
एक समय भारत के 2 बल्लेबाज 19 रन पर पवेलियन में थे। अय्यर की पारी के ही कारण टीम की मैच में वापसी हुई और उसे 4 विकेट से शानदार जीत मिली।
अब इस स्टार खिलाड़ी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अय्यर पहले वनडे में टीम का हिस्सा ही नहीं थे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
अय्यर ने क्या कहा?
अय्यर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह मजेदार किस्सा है। मैं कल रात एक फिल्म देख रहा था, सोचा कि रात में देर तक जग जाउंगा, लेकिन तभी कप्तान का फोन आया कि तुम खेल सकते हो। विराट कोहली के घुटने में सूजन है। इसके बाद मैं जल्दी से अपने कमरे में वापस गया और तुरंत सो गया।"
यशस्वी जायसवाल को पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ उतरना तय था।
मामला
यशस्वी पहले से थे टीम का हिस्सा
पहले वनडे में कोहली के बाहर होने के बाद यशस्वी ने डेब्यू किया था। ऐसा माना जा रहा था कि यशस्वी कोहली की जगह टीम का हिस्सा बने हैं, लेकिन अय्यर के अनुसार वह पहले से ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्हें बाहर बैठना था।
अय्यर ने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि आप मुझसे क्या कहलवाना चाहते हैं, लेकिन मैं अभी बहुत कम ही बोलूंगा। मैं इस समय बस जीत का आनंद लूंगा।"
पारी
ऐसी रही अय्यर की पारी
अय्यर ने विकेटों के दबाव को दरकिनार करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही जोफ्रा आर्चर के 1 ओवर में लगातार 2 छक्के लगा दिए।
तेज रन गति से बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 36 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले।
शुभमन गिल के साथ अय्यर ने सिर्फ 64 गेंदों में 94 रन की साझेदारी निभाई।
फैसला
वनडे क्रिकेट में लगातार रन बना रहे अय्यर
अय्यर वनडे क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने 2023 में 20 मुकाबले खेले थे और इसकी 19 पारियों में 52.87 की औसत से 846 रन बनाने में सफल रहे थे।
उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा था।
साल 2024 में अय्यर ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले थे और उनके बल्ले से 38 रन निकले थे। इस साल अपने पहले ही वनडे में इस खिलाड़ी ने अर्धशतक जड़ दिया।