 
                                                                                IPL 2025 के बाद श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की कप्तानी की दौड़ में हुए शामिल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की सफलता के बाद श्रेयस अय्यर का नाम भारतीय क्रिकेट में प्रमुख नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरा है। उन्होंने 2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स (PBKS) को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वह 17 मैचों में 604 रन बनाकर PBKS के प्रमुख स्कोरर भी रहे हैं। अब खबर आई है कि इस प्रदर्शन के बाद वह भारत की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
रिपोर्ट
"श्रेयस हुए सीमित ओवरों की कप्तानी की दौड़ में शामिल"
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट के प्रभावशाली निर्णय निर्माताओं में से एक ने कहा, "एक महान कप्तान के रूप में श्रेयस IPL 2025 से सबसे बड़ी उपलब्धि है। अभी वह सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस IPL के बाद हम उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से भी बाहर नहीं रख सकते हैं। वह अब आधिकारिक तौर पर सीमित ओवरों की कप्तानी की दौड़ में भी शामिल हो गए हैं।"
कप्तानी
वर्तमान में रोहित के हाथों में है वनडे टीम की कप्तानी
बता दें कि वर्तमान में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा और टी-20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। इस बीच अधिकारी के बयान से साफ है कि टीम प्रबंधन अब श्रेयस को सीमित ओवर क्रिकेट में बतौर कप्तान प्रस्तुत कर सकता है। हालांकि, यह अभी रिपोर्ट है और आधिकारिक बयान आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन IPL 2025 में श्रेयस का प्रदर्शन उन्हें बेहतर कप्तान के रूप में पेश करता है।
सफर
IPL में श्रेयस की कप्तानी का शानदार सफर
श्रेयस का IPL में कप्तानी का सफर बेहद सफल रहा है। उन्होंने IPL 2018 के बीच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कमान संभाली थी और 2019 में DC को दूसरे राउंड तक ले गए। 2020 में टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचा दिया। साल 2024 में श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था। श्रेयस ने IPL में 87 मैचों में कप्तानी करते हुए 50 में जीत हासिल की है और 35 में हार झेली है।