शेल्डन जैक्सन ने हर तरह की क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने पेशेवर क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। वह पहले ही वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं।
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए जैक्सन ने 2006 में डेब्यू किया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुका है।
हालांकि, 38 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का कभी मौका नहीं मिला।
बयान
बढ़ती उम्र के कारण जैक्सन ने लिया संन्यास
जैक्सन ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद था, "जिस तरह से सौराष्ट्र के युवा खिलाड़ियों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला, उसने मुझे यकीन दिलाया कि मेरा समय पूरा हो गया है। मुझे यह सही नहीं लगा कि मैं किसी युवा खिलाड़ी की जगह लूं। 37-38 की उम्र में भले ही मैं 5000 रन बनाऊं, इसके बावजूद मुझे राष्ट्रीय टीम में शामिल करने के बारे में नहीं सोचा जा सकता है।"
करियर
जैक्सन के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 105 मुकाबले खेले और इसकी 172 पारियों में 46.12 की औसत से 7,242 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 21 शतक और 39 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा।
2012-13 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 4 अर्द्धशतक और 3 शतक लगाए थे।
कर्नाटक और पंजाब के खिलाफ उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में लगातार 2 शतक जड़े थे, जिससे सौराष्ट्र ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी।
आंकड़े
लिस्ट-A क्रिकेट में जैक्सन के आंकड़े
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने पहला मुकाबला 2006 में बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। आखिरी बार वह पिछले साल पंजाब क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 86 मुकाबले खेले और इसकी 84 पारियों में 36.25 की औसत से 2,792 रन बनाने में सफल रहे।
उनके बल्ले से 9 शतक और 14 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150* रन रहा था।
टी-20
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी को 84 मैच खेलने का मौका मिला। इसकी 80 पारियों में उन्होंने 27.45 की औसत और 120.07 की स्ट्राइक रेट से 1,812 रन बनाने में सफल रहे।
उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106* रन रहा।
IPL की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 9 मैच की 8 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 10.16 की औसत से सिर्फ 61 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रन रहा।