Page Loader
शेफाली वर्मा ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक, 1,500 रन भी पूरे किए
शेफाली वर्मा ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

शेफाली वर्मा ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक, 1,500 रन भी पूरे किए

Dec 06, 2023
10:28 pm

क्या है खबर?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 123.81 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,500 रन भी पूरे कर लिए।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शेफाली के आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शेफाली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 63 मैच की 63 पारियों में 1,508 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.32 और स्ट्राइक रेट करीब 130 की रही है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन है। इसके अलावा उन्होंने 17 पारियों में 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 18.50 की और 5.96 की रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/15 विकेट है।

प्रदर्शन

5वीं सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं शेफाली

शेफाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5वीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। कौर ने 156 मैच की 141 पारियों में 28.14 की औसत से 3,180 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। सूची में दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना (123 मैच- 2,940), तीसरे पर मिताली राज (89 मैच- 2,364) और चौथे पर जेमिमा रोड्रिग्स (87 मैच- 1,864) हैं।