
IPL 2023 फाइनल: दिल कहता CSK जीते और दिमाग में है GT- शेन वॉटसन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा।
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 28 मई को खेला जाएगा।
मुकाबले से पहले CSK के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपने दिल और दिमाग की बात बताई है।
उन्होंने कहा, "मेरा दिल CSK कहता है, लेकिन मेरा दिमाग GT कहता है। मुझे उम्मीद है कि मेरा दिल मेरे दिमाग पर हावी हो जाएगा।"
प्रदर्शन
CSK ने 4 बार जीता है खिताब
वॉटसन ने कहा, "एमएस धोनी और उनकी टीम अपना 5वां खिताब जीतेगी। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।"
वॉटसन 2018 से 2020 तक CSK का हिस्सा थे। उन्होंने अपने IPL करियर में 145 मैच खेले हैं।
इस दौरान 141 पारियों में उन्होंने 30.99 की औसत और 137.91 की स्ट्राइक रेट से 3,874 रन बनाए हैं।
इसके अलावा 105 पारियों में उन्होंने 92 विकेट भी अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर CSK IPL 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता है।