बांग्लादेश दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, कई प्रमुख खिलाड़ी पीछे हटे
अगले महीने वेस्टइंडीज की टीम वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसके लिए कैरिबियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। नियमित कप्तान जेसन होल्डर और किरोन पोलार्ड ने कोरोना और व्यक्तिगत कारणों के चलते खुद को बांग्लादेश दौरे से अलग रखा है। ऐसे में क्रैग ब्रैथवेट और जेसन मोहम्मद क्रमशः टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आइए नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा रहे हैं ये प्रमुख खिलाड़ी
कोरोना संबंधित चिंताओं के कारण जेसन होल्डर, किरोन पोलार्ड, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे। दूसरी तरफ फैबियन एलेन और शेन डाउरिच व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं।
नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए गए नए चेहरे
ऑलराउंडर कवेम हॉज, ओपनर शायने मोसेले और ऑलराउंडर काइल मेयर्स को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। हॉज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1,890 रन हैं और वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 44 विकेट हासिल किए हैं। मोसले और मेयर्स रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का दौरा कर चुके हैं। दूसरी तरफ अकील होसिन और कजर्न ओटले को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है।
वेस्टइंडीज की वनडे और टेस्ट टीम
टेस्ट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नकरमाह बोनर, जॉन कैंपबेल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, कवेम हॉज, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, शायने मोसेले, वीरासामी परमौल, केमार रोच , रेमोन रिफर और जोमेल वार्रिकान वनडे टीम: जेसन मोहम्मद (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस (उप-कप्तान), नकरमाह बोनर, जोशुआ डा सिल्वा, जाहर हैमिल्टन, केमर होल्डर, अकील होसिन, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, आंद्रे मैकार्थी, कजर्न ओटले, रोवमैन पॉवेल, रेमोन रिफर , रोमारियो शेफर्ड और हेडन वाल्श जूनियर
वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 20 जनवरी को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 22 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे। शुरुआती दो वनडे ढाका में खेले जाएंगे। वहीं आखिरी वनडे की मेजबानी चटगांव के हिस्से में आई है। इसके बाद पहला टेस्ट 3 फरवरी से जबकि दूसरा 11 फरवरी से क्रमशः चटगांव और ढाका में खेले जाएंगे। बता दें वेस्टइंडीज की टीम 10 जनवरी को बांग्लादेश पहुंचेगी।