बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित, परेरा बने नए कप्तान
श्रीलंका क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है और श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित कर दी है। श्रीलंका की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कुशल परेरा को टीम का कप्तान बनाया गया है और टीम में केवल तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 से अधिक है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पिछले पांच साल में श्रीलंका के नौवें वनडे कप्तान बनेंगे परेरा
परेरा पहली बार श्रीलंका की अगुवाई करेंगे और 2019 से उनकी बल्लेबाजी में गजब की निरंतरता देखने को मिली है। उस साल उनका औसत 43.06 और स्ट्राइक-रेट 100 के करीब का था। पिछले पांच सालों में वह श्रीलंका के नौवें वनडे कप्तान बनने वाले हैं। परेरा से पहले दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, उपुल थरंगा, लहिरु थिरिमाने, चमारा कप्पूगेदरा और दिमुथ करुणारत्ने वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
कुशल परेरा (कप्तान), कुशल मेंडिस, दनुस्का गुनाथिलका, धनंजया डिसिल्वा, पथुम निसंका, दशुन शनाका, अशेन बंदारा, वनिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजया, निरोशन डिकवेला, दुश्मांता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लक्षण संदकन, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो और शिरन फर्नांडो।
कप्तान के तौर पर सफल रहे करुणारत्ने, लेकिन बल्लेबाज के रूप में किया संघर्ष
पूर्व कप्तान करुणारत्ने को टीम से निकालना काफी चौंकाने वाला रहा क्योंकि उनके अंडर टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया था। करुणारत्ने ने पिछले 18 महीने से टीम की कमान संभाली थी और उनकी कप्तानी में टीम ने दस मैच जीते और सात गंवाए थे। करुणारत्ने कप्तान के तौर पर सफल तो थे, लेकिन बल्लेबाज के रूप में उन्होंने संघर्ष किया था। उनका औसत 36.06 का और स्ट्राइक-रेट 76.52 का रहा।
मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में कमजोर पड़ सकती है बल्लेबाजी
दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें बाहर करने के बाद टीम की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी दिख सकती है। मैथ्यूज ने लगातार साल दर साल 50 से अधिक की औसत के साथ रन बनाए हैं। टीम में नए खिलाड़ियों की संख्या अधिक है और दिनेश चंदीमल को भी बाहर रखा गया है। ऐसे में कप्तान परेरा और वापसी कर रहे कुशल मेंडिस की जिम्मेदारी बढ़ेगी।