
टी-20 विश्व कप, राउंड-1: बांग्लादेश को छह रन से हराते हुए स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के राउंड वन के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को छह रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया है। ग्रुप बी से सुपर-12 में जाने के लिए फेवरिट मानी जा रही बांग्लादेश के लिए यह निराशाजनक शुरुआत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने क्रिस ग्रेव्स (45) की बदौलत 140/9 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 134/7 का स्कोर ही बना सकी।
लेखा-जोखा
इस तरह स्कॉटलैंड को मिली यादगार जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड 53 रनों पर छह विकेट गंवा चुका था। हालांकि, ग्रेव्स (45) और वाट (22) ने अपनी टीम को 140/9 के स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम (38) ने सबसे अधिक रन बनाए। ब्रैड्ली व्हील (3/24) और ग्रेव्स (2/19) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड ने मुकाबला जीता।
शुरुआत
स्कॉटलैंड को लगे शुरुआती झटके
स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पांच रन के स्कोर पर स्कॉटलैंड को पहला झटका दे दिया था। इसके बाद जॉर्ज मुंशे ने 23 गेंदों में 29 रनों की अच्छी पारी खेली।
आठवें ओवर में 45 रन के स्कोर पर स्कॉटलैंड को दूसरा झटका लगा और तीन गेंद बाद ही उन्होंने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया था।
बीच के ओवर
बीच के ओवरों में लड़खड़ाई स्कॉटलैंड की पारी
बीच के ओवरों में बांग्लादेश के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड के मिडिल ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया। युवा मेंहदी हसन ने चार ओवरों में केवल 19 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
अनुभवी शाकिब अल हसन ने अपने चार ओवरों में केवल 17 रन खर्च किए और दो विकेट अपने नाम किए। 12वें ओवर तक स्कॉटलैंड 53 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुका था।
क्रिस ग्रेव्स
ग्रेव्स ने खेली 45 रनों की शानदार पारी
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस ग्रेव्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 45 रन बनाए। उनकी पारी में दो छक्के और चार चौके शामिल रहे। मार्क वाट के साथ मिलकर उन्होंने सातवें विकेट के लिए 28 गेंदों में 51 रनों की अहम साझेदारी की। वाट ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए।
अंतिम दो ओवरों में स्कॉटलैंड ने 22 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर में 2 विकेट हासिल किए
जानकारी
सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब
दो विकेट लेने के साथ ही शाकिब (108) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा (107) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। टिम साउथी (99) सबसे अधिक विकेट के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।