
IPL के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन
क्या है खबर?
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ अप्रैल में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
दरअसल, शाकिब इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे। इसीलिए उन्होंने टेस्ट सीरीज नहीं खेलने का निर्णय किया है।
बीते गुरुवार को चेन्नई में हुई नीलामी में शाकिब को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने खरीदा है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
BCB ने शाकिब का अनुरोध स्वीकार किया
शाकिब ने BCB से श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से हटने के लिए पत्र लिखा था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। BCB के चेयरमैन अकरम खान ने 18 फरवरी को इस बारे में जानकारी दी है।
अकरम ने cricbuzz को बताया, "शाकिब ने हाल ही में हमें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज छोड़ने के लिए एक पत्र दिया था। जिस पर हमने उन्हें अनुमति दे दी है।"
प्रतिंबध
हाल ही में बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौटे हैं शाकिब
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिंबध 29 अक्टूबर, 2020 को समाप्त हुआ था, जिसके बाद वह दोबारा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के योग्य हुए हैं।
मैच-फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जानकारी नहीं देने के कारण उन पर यह प्रतिबंध लगा था।
वह हाल ही में बांग्लादेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे।
पैटरनिटी लीव
न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं जाएंगे शाकिब
शाकिब ने हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे से भी अपना नाम वापस लिया था।
दरअसल, 33 वर्षीय शाकिब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और उन्होंने पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) ली हुई है।
उन्होंने छुट्टी के लिए BCB से अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी।
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 24 फरवरी को न्यूजीलैंड रवाना होगी।
जानकारी
IPL 2021 नीलामी में KKR ने शाकिब को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा
नीलामी में दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में उपलब्ध शाकिब को KKR ने तीन करोड़ 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा है। वह आखिरी बार IPL 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए दिखे थे।
IPL
KKR की टीम से दो बार खिताब जीत चुके हैं शाकिब
शाकिब ने 2011 में अपना IPL डेब्यू किया था और 2017 तक वह लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले थे।
2012 और 2014 दो सीजन में KKR चैंपियन बनी थी और दोनो फाइनल में शाकिब प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
शाकिब ने अब तक 63 IPL मैच खेले हैं जिसमें 21.31 की औसत और 126.65 की स्ट्राइक-रेट के साथ 746 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 59 विकेट भी हासिल किए हैं।