Page Loader
IPL 2021 नीलामी: कोलकाता नाइटराइडर्स ने शाकिब को 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा

IPL 2021 नीलामी: कोलकाता नाइटराइडर्स ने शाकिब को 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2021
03:41 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेशी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेलते दिखेंगे। शाकिब को KKR ने तीन करोड़ 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा है। आपको बता दें कि शाकिब का नीलामी में बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था। शाकिब के लिए KKR ने पहली बोली लगाई थी और फिर पंजाब किंग्स ने भी एक बोली लगाई। हालांकि, अंत में उन्हें KKR ने अपने साथ जोड़ा।

पिछला सीजन

बैन के कारण पिछला सीजन नहीं खेल सके थे शाकिब

2019 में ही शाकिब पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दो साल का बैन लगाया था जिसमें से एक साल का बैन निलंबित था। शाकिब पर यह बैन मैच-फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में ICC को सूचना नहीं देने के कारण लगाया था। इस बैन के चलते शाकिब अक्टूबर 2020 तक क्रिकेट नहीं खेल सकते थे और वह IPL के पिछले सीजन में हिस्सा नहीं ले सके थे।

जानकारी

ऐसा रहा है शाकिब का IPL करियर

शाकिब ने अब तक 63 IPL मैच खेले हैं जिसमें 21.31 की औसत और 126.65 की स्ट्राइक-रेट के साथ 746 रन बनाए हैं। शाकिब ने IPL में 59 विकेट भी हासिल किए हैं।

SRH

बैन से पहले SRH के लिए खेल रहे थे शाकिब

बैन के कारण 2020 में IPL नहीं खेल पाने से पहले तक शाकिब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। 2019 सीजन में उन्हें केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे। शाकिब ने 2018 सीजन में SRH के लिए सभी 17 मैच खेले थे और 239 रन बनाने के साथ ही 14 विकेट भी हासिल किए थे। 2011 से IPL खेल रहे शाकिब ने केवल दो सीजन मिस किए हैं।

क्या आप जानते हैं?

KKR के साथ दो बार खिताब जीत चुके हैं शाकिब

शाकिब ने 2011 में अपना IPL डेब्यू किया था और 2017 तक वह लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले थे। 2012 और 2014 दो सीजन में KKR चैंपियन बनी थी और दोनो फाइनल में शाकिब प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।