
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज मिस कर सकते हैं शाकिब अल हसन
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं।
हालांकि, वह वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं। शाकिब ने हाल ही में कहा था कि उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेलते रहना काफी मुश्किल है।
बयान
दक्षिण अफ्रीका में निश्चित तौर पर वनडे सीरीज खेलेंगे शाकिब- BCB ऑफिशियल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने क्रिकबज को बताया कि शाकिब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में निश्चित तौर पर खेलेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "भले ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने बता दिया है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।"
IPL
IPL नीलामी का हिस्सा होंगे शाकिब
शाकिब 12 और 13 फरवरी को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी का हिस्सा होंगे। यदि उन्हें कोई टीम खरीदती है तो फिर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद सीधे IPL खेलने चले आएंगे।
इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि शाकिब 08 मई से लेकर 23 मई तक IPL के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, यदि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस करते हैं तो शुरुआत से लीग का हिस्सा रहेंगे।
न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं गए थे शाकिब
शाकिब ने पिछले महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी मिस किया था। उन्हें दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह दौरे पर नहीं गए थे।
BCB प्रेसिडेंट नजमुल हुसैन ने बाद में कहा था कि शाकिब ने दौरा मिस करने के लिए आधिकारिक रुप से छुट्टी नहीं मांगी थी और इसीलिए उन्हें टीम में चुन लिया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाकिब ने फिलहाल 58 टेस्ट में 215 विकेट ले लिए हैं और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 39.33 की औसत से 3,933 रन बनाए हैं। वह तमीम और मुशफिकुर रहीम के बाद तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी हैं।
शेड्यूल
बांग्लादेश के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
पहला वनडे: 18 मार्च, सेंचुरियन।
दूसरा वनडे: 20 मार्च, जोहान्सबर्ग।
तीसरा वनडे: 23 मार्च, सेंचुरियन।
पहला टेस्ट: 31 मार्च से 04 अप्रैल तक, डरबन।
दूसरा टेस्ट: 08 अप्रैल से 12 अप्रैल तक, पोर्ट एलिजाबेथ।