टीम में चुने जाने के बावजूद न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे शाकिब, जानें कारण
क्या है खबर?
बीते शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी। इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी जगह दी गई थी।
अब BCB ने बताया है कि शाकिब इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम चुने जाने से पहले ही तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शाकिब न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं।
बयान
जिसे भी छुट्टी चाहिए उन्हें पहले कराना चाहिए अवगत- नजमुल हुसैन
BCB प्रेसिडेंट नजमुल हुसैन ने कहा कि शाकिब की छुट्टी मंजूर कर दी गई है और हम केवल यही कहना चाहते हैं कि जिसे भी छुट्टी चाहिए वह पहले से हमें इस बारे में अवगत करा दे।
उन्होंने आगे कहा, "भले ही वह अहम खिलाड़ी हो या नहीं, लेकिन जिसे भी छुट्टी चाहिए होगी हम उसे छुट्टी देंगे। शाकिब का मामला अलग है क्योंकि ना तो वह चोटिल हैं और ना ही उन्होंने ब्रेक के लिए कहा था।"
छुट्टी
नजमुल ने कही था कि आधिकारिक रूप से छुट्टी मांगने की बात
टीम का चुनाव होने के बाद भी नजमुल ने कहा था कि शाकिब ने उनसे आधिकारिक रूप से छुट्टी के बारे में नहीं कहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि अगर छुट्टी चाहिए तो उन्हें आधिकारिक तौर पर इसके लिए कहना होगा और साथ ही उपलब्ध नहीं रहने के लिए एक कारण भी देना होगा।
नजमुल के हिसाब से टीम चयन में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाकिब ने फिलहाल 58 टेस्ट में 215 विकेट ले लिए हैं और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 39.33 की औसत से 3,933 रन बनाए हैं। वह तमीम और मुशफिकुर रहीम के बाद तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी हैं।
टीम
अब ऐसी है बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम
चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी थी, जिसमें छह तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और तीन सलामी बल्लेबाज चुने थे।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन सोहन, यासिर अली रब्बी, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अबू जायद चौधरी राही, एबादोट हुसैन, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय और मोहम्मद नईम शेख।
कार्यक्रम
जनवरी में खेली जानी है टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश की टीम के दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दिसंबर के अंत में न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 चक्र का हिस्सा होगी।
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 05 जनवरी से होने वाले टेस्ट से हो जाएगी, जो बे ओवल में खेला जाएगा। वहीं दोनों देशों के बीच 9 जनवरी से दूसरा और आखिरी टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।