Page Loader
IPL 2021: शाकिब और मुस्तफिजुर ले सकेंगे लीग में हिस्सा, बोर्ड से मिली सकती है मंजूरी
19 सितंबर से शुरू होने हैं IPL के मैच

IPL 2021: शाकिब और मुस्तफिजुर ले सकेंगे लीग में हिस्सा, बोर्ड से मिली सकती है मंजूरी

Aug 04, 2021
11:56 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से शुरू होना है, जिसमें बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान के खेलने का रास्ता साफ नजर आ रहा है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इन दोनों खिलाड़ियों को लीग में हिस्सा लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने के लिए तैयार है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

BCB इन दोनों खिलाड़ियों को NOC देने के पक्ष में है- अकरम खान

BCB क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों को NOC देने के पक्ष में है। उन्होंने मंगलवार को कहा, "हां, अगर वे आवेदन करते हैं और अगर हमारी कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं है तो वे जा सकते हैं और IPL में हिस्सा ले सकते हैं। हमें इस संबंध में अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है और अगर हमें वह मिलता है, तो बोर्ड फैसला करेगा।"

IPL 2021

ऐसे हुआ है शाकिब और रहमान का IPL में हिस्सा लेना का रास्ता साफ

इससे पहले BCB ने कहा था कि टी-20 विश्व कप के मद्देनजर खिलाड़ियों को IPL के लिए NOC देने की संभावना नहीं है। हालांकि, अब इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच सितंबर-अक्टूबर में होने वाली तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैचों की सीरीज अब स्थगित हो गई है। ऐसे में IPL के समय बांग्लादेश की कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं है और बांग्लादेशी खिलाड़ी इसमें उपलब्ध हो सकेंगे।

IPL 2021

इस सीजन ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

पिछला सीजन मिस करने के बाद वापसी करने वाले शाकिब को KKR ने केवल तीन मैचों में मौका दिया था, जिनमें उन्होंने 38 रन बनाए हैं और दो विकेट लिए थे। दूसरी ओर मुस्ताफिजुर की बात करें तो वह RR की गेंदबाजी के मुख्य कड़ी रहे हैं। उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए थे। मुस्तफिजुर की इकॉनमी 8.29 की रही और 3/20 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

इंग्लैंड

इंग्लैंड के खिलाड़ी भी रहेंगे उपलब्ध

लिमिटेड ओवर्स सीरीज के स्थगित होने से बांग्लादेश के साथ-साथ इंग्लिश खिलाड़ियों का भी पूरे IPL सीजन में उपलब्ध रहने का रास्ता साफ हुआ है। इंग्लैंड के जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन और टॉम कर्रन जैसे कुछ बड़े नाम IPL के बचे हुए सीजन में देखने को मिलेंगे। मानसिक स्वास्थ्य के चलते ब्रेक लेने वाले बेन स्टोक्स की उपलब्धता अभी स्पष्ट नहीं है।