LOADING...
IPL 2021: MI बनाम CSK मैच से दोबारा शुरु होगी लीग, जारी हुआ पूरा शेड्यूल
दोबारा शुरुआत पर भिड़ेंगे रोहित और धोनी

IPL 2021: MI बनाम CSK मैच से दोबारा शुरु होगी लीग, जारी हुआ पूरा शेड्यूल

लेखन Neeraj Pandey
Jul 25, 2021
07:36 pm

क्या है खबर?

19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़े मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बचा हुआ सीजन दोबारा शुरु होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर से खेला जाएगा और लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है लीग का पूरा शेड्यूल।

दुबई

दुबई में खेले जाएंगे सबसे अधिक मैच

लीग का ऑफिशियल शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन क्रिकबज के मुताबिक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। पहला क्वालीफायर और फाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। शारजाह में एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर समेत कुल 10 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए सीजन में सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे जिसमें से पहला डबल हेडर 25 सितंबर को खेला जाएगा। पहला मैच 03:30 तो वहीं दूसरा 07:30 बजे से शुरु होगा।

कार्यक्रम

दोपहर में DC खेलेगी सबसे अधिक तीन मैच

सभी टीमें कम से कम एक मैच दोपहर में खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स सबसे अधिक तीन मैच दोपहर में खेलेगी। CSK, MI, कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स दोपहर में दो-दो मैच खेलेगी। DC और PBKS अब तक आठ-आठ मैच खेल चुकी हैं, लेकिन अन्य सभी टीमों के पास सात मैचों का दूसरा हाफ बचा हुआ है। सभी टीमें शारजाह में दो-दो मैच खेलेंगी। MI और KKR अबु धाबी में सबसे अधिक तीन-तीन मैच खेलेंगे।

CPL

CPL ने बदला है IPL के लिए अपना शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उम्मीद है कि अधिकतर विदेशी खिलाड़ी लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे। बातचीत के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के शेड्यूल में बदलाव किया है। वेस्टइंडीज की टी-20 लीग अब 26 अगस्त से 15 सितंबर तक खेली जाएगी। कैरेबियन स्टार्स और अन्य विदेशी खिलाड़ियों के लिए अब IPL में शामिल होना आसान हो जाएगा। उनका बबल टू बबल ट्रांसफर कराया जाएगा।

IPL 2021

04 मई को स्थगित हुई थी लीग

IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।