शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर बनाए ये बड़े रिकार्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कै कैरिबियाई टीम के कप्तान शाई होप ने 109 रन की शानदार पारी खेली। उनके उस शतक की मदद से टीम को 4 विकेट से जीत मिली। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे करियर में होप का यह पहला शतक है। उनके वनडे करियर की बात करें तो यह उनका 16वां शतक है। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही होप की पारी और साझेदारी?
वेस्टइंडीज 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए होप ने 83 गेंदों का सामना किया और 109 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 4 चौके और 7 शानदार छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 131.33 की रही। होप ने शिमरोन हेटमायर के साथ 52 गेंद में 56 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड के साथ होप ने सिर्फ 51 गेंद में 89 रन जोड़ दिए।
होप ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन
होप ने इस पारी के दौरान 5,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वालों में वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। होप ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स की बराबरी की है। इन खिलाड़ियों ने 114 पारियों में 5,000 रन पूरे किए हैं। हाशिम अमला ने 101 पारियों में 5,000 रन पूरे किए थे। पहले स्थान पर बाबर आजम हैं, जिन्होंने सिर्फ 97 पारियों में यह कारनामा किया था।
साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं होप
वनडे क्रिकेट में होप साल 2023 में उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 15 मुकाबले खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 74.10 की औसत से 741 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 100.13 की रही है। वेस्टइंडीज के कप्तान ने इस साल 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन रहा है। होप ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 मुकाबलों की 13 पारियों में 36.33 की औसत से 436 रन बनाए हैं।
कैसा रहा है होप का वनडे करियर?
होप ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2016 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 119 मुकाबले खेले हैं। इसकी 114 पारियों में उन्होंने 51.00 की शानदार औसत के साथ 5,049 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 16 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं। होप 15 बार नाबाद भी रहे हैं। इस खिलाड़ी का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन रहा है।