Page Loader
शाहिद अफरीदी ने लिया पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास, पोस्ट किया वीडियो
शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने लिया पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास, पोस्ट किया वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2022
01:00 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के संन्यास लेने की खबरें कई बार आ चुकी हैं। अफरीदी ने कई बार संन्यास लिया और फिर वापसी भी की है। हाल ही में अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ दिया था और एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लीग को अलविदा कहा था। अफरीदी ने साफ कर दिया है कि अब वह PSL में खेलते नहीं दिखेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

अधिक दर्द के कारण पूरा नहीं कर सकता PSL- अफरीदी

अफरीदी ने वीडियो पोस्ट में कहा, "मैं पिछले 15-16 सालों से लोवर बैक की चोट के साथ खेलता आ रहा हूं, लेकिन अब इसका दर्द मेरे घुटनों और पैर की अंगुलियों तक पहुंच गया है। मैं चाहता था कि PSL का आखिरी सीजन अच्छे से खत्म करूं, लेकिन यह मुमकिन नहीं हो सका।" उन्होंने अपनी PSL टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मालिक को लगातार समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा है।

इच्छा

KPL और टी-10 लीग में खेलना चाहते हैं अफरीदी

अफरीदी ने यह भी साफ किया है कि फिलहाल वह क्रिकेट से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं और आने वाले समय में उन्हें फिर से मैदान में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, "PSL के बाद 2-3 महीनों का गैप है और फिर कश्मीर प्रीमियर लीग शुरु होगी। इसके बाद टी-10 लीग भी खेली जानी है। मैं उम्मीद करता हूं कि रिहैब करने के बाद इन लीग्स के जरिए दोबारा फैंस के सामने आउंगा।"

PSL 2022

इस सीजन अफरीदी ने खेले केवल तीन मैच

PSL के वर्तमान सीजन में अफरीदी को केवल तीन ही मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। एक मैच में ही बल्लेबाजी का मौका पाने वाले अफरीदी ने चार रन बनाए। अफरीदी के नाम PSL में 53 मैचों में 47 विकेट दर्ज हैं और साथ ही उन्होंने 469 रन भी बनाए हैं। अफरीदी ने अपने विकेट 7.21 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए लिए हैं।

संन्यास

सीजन शुरु होने से पहले ही अफरीदी ने दिए थे इसके आखिरी सीजन होने के संकेत

PSL का वर्तमान सीजन शुरु होने से पहले ही अफरीदी ने संकेत दे दिए थे कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है। इससे पहले अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार संन्यास से वापसी की है। अफरीदी ने 2006 में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद 2010 में टेस्ट खेला और एक मैच बाद फिर संन्यास ले लिया था। 2011 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद संन्यास लेने वाले अफरीदी ने वापसी की और फिर 2015 विश्व कप खेला था।

उम्र

क्या बढ़ती उम्र के कारण हो रही हैं अफरीदी को दिक्कतें?

रिकॉर्ड के मुताबिक अफरीदी अगले महीने 42 साल के होंगे, लेकिन उनकी उम्र को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहा है। अफरीदी ने खुद अपनी आत्मकथा में लिखा था कि उनका जन्म 1975 में हुआ था। इस हिसाब से वह अगले महीने 47 साल के हो जाएंगे। बाद में उन्होंने कहा था कि किताब में साल गलत छप गया है और उनका जन्म 1977 में हुआ था। इस हिसाब से भी वह 45 साल के हो जाएंगे।