PSL के अगले सीजन के बाद फाइनली क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं अफरीदी
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने संन्यास को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अफरीदी ने मई 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब भी वह टी-20 लीग्स में खेलते नजर आते हैं। हालांकि, अब अफरीदी संकेत दे रहे हैं कि वह पूरी तरह से क्रिकेट छोड़ सकते हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का अगला सीजन उनके करियर का आखिरी होगा।
आखिरी हो सकता है अगला सीजन- अफरीदी
ESPNCricinfo के मुताबिक अफरीदी ने पत्रकारों से कहा कि संभवतः यह मेरा आखिरी PSL हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, "इस सीजन मैं क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलना पसंद करूंगा क्योंकि मुल्तान ने मुझे जाने का मौका दिया है। यदि नदीम ओमर और क्वेटा के मालिक मुझे लेना चाहेंगे तो मुझे उनके लिए खेलकर अच्छा लगेगा।" अब तक अफरीदी पेशावर जाल्मी, मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
PSL के हर सीजन में खेले हैं अफरीदी
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2016 में खेला था, लेकिन उन्होंने PSL के हर सीजन में हिस्सा लिया है। पहले सीजन में वह जाल्मी के कप्तान थे तो वहीं अगले सीजन वह चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। PSL की डिफेंडिंग चैंपियन मुल्तान का भी अफरीदी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वह चैंपियन बनने वाली टीम के लिए आखिरी मुकाबले चोट के कारण नहीं खेल सके थे।
PSL के बेस्ट ऑलराउंडर हैं अफरीदी
PSL का 2021 सीजन अफरीदी के लिए खराब गुजरा था। इस सीजन में उन्होंने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 0 और तीन के स्कोर किए थे। अफरीदी के नाम PSL में 50 मैचों में 44 विकेट दर्ज हैं और साथ ही उन्होंने 465 रन भी बनाए हैं। अफरीदी ने अपने विकेट 6.97 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए लिए हैं।
ऐसा रहा है अफरीदी अंतरराष्ट्रीय करियर
अफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 36.51 की औसत से 1,716 रन और 48 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनके नाम पांच शतक हैं। वहीं वनडे के 398 मैचों में अफरीदी के नाम 8,064 रन हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 34.51 की औसत से 395 विकेट विकेट लिए हैं। वहीं 99 टी-20 मैचों में अफरीदी के नाम 1,416 रन और 98 विकेट हैं।