पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: टेस्ट इतिहास में दूसरी बार इंग्लिश पारी में लगे 2 दोहरे शतक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध मुल्तान टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के दोहरे शतक के बाद अब हैरी ब्रूक ने भी अपना दोहरा शतक पूरा किया है। इन बल्लेबाजों की बदौलत इंग्लिश टीम 650 से अधिक का स्कोर करते हुए बढ़त बनाई है। यह इतिहास में सिर्फ दूसरा ऐसा मौका है, जब इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है।
इस सूची में शामिल हुए रूट और ब्रूक की जोड़ी
इस जोड़ी से पहले 1985 में जी फाउलर (201) और माइक गैटिंग (207) की जोड़ी ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में दोहरे शतक लगाए थे। इंग्लैंड ने वो मुकाबला 9 विकेट से जीता था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 20वां ऐसा मौका है, जब किसी एक पारी में 2 बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाए हैं। पाकिस्तान की ओर से 3 बार ऐसा हो चुका है।
रूट ने लगाया अपना छठा दोहरा शतक
यह रूट के टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने दोहरे शतक लगाने के मामले में ग्रीम स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। इन बल्लेबाजों ने 5-5 दोहरे शतक लगाए थे। ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार दोहरा शतक लगाया है।