दूसरा टेस्ट: कामिंदु मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली नाबाद 92 रन की पारी, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कामिंदु मेंडिस ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 92 रन बनाए। सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा करने वाले कामिंदु लगातार तीसरी पारी में शतक बनाने से चूक गए। उनकी बदौलत श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 531 रन का बड़ा स्कोर बनाया है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कामिंदु की पारी
जब श्रीलंका ने 375 के स्कोर पर दिनेश चांदीमल (59) के रूप में अपना 5वां विकेट खोया, तब कामिंदु क्रीज पर आए। उन्होंने प्रभात जयसूर्या के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कामिंदु ने 99 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक साबित हुआ। वह 167 गेंदों पर 92 रन बनाकर नाबाद रहे और श्रीलंकाई टीम ऑल आउट हो गई।
सीरीज के पहले टेस्ट में कामिंदु ने रचा था इतिहास
कामिंदु ने सिलहट में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 102 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे। वह किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले नंबर-7 या उससे निचले क्रम के पहले खिलाड़ी बन गए थे। कामिंदु किसी एक टेस्ट में 2 शतक लगाने वाले 7वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए थे। उस मैच में श्रीलंकाई टीम ने 328 रन से जीत दर्ज की थी।
ऐसा रहा है कामिंदु का टेस्ट करियर
कामिंदु ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। यह उनका तीसरा टेस्ट मैच है। वह अब तक 4 पारियों में 139.67 की औसत के साथ 419 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। इसी तरह वह 7 वनडे मैचों में 127 रन और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 209 रन बना चुके हैं।
श्रीलंका ने बनाया विशाल स्कोर
श्रीलंका की ओर से कामिंदु के अलावा कुसल मेंडिस ने 93 रन की पारी खेली। शीर्षक्रम में ईशान मदुष्का (57) और दिमुथ करुणारत्ने (86) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 110 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। हसन महमूद ने 2 जबकि खालेद हसन और मेहदी हसन मिराज के खाते में 1-1 सफलताएं हासिल की।