बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: कामिंदु मेंडिस ने लगातार दूसरी पारी में लगाया शतक, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कामिंदु मेंडिस ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ा है। उनकी इस पारी की बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 300 से अधिक रन का स्कोर बनाया है, जबकि उनकी कुल बढ़त 400 से अधिक रन की हो गई है। इसी टेस्ट की पहली पारी में कामिंदु ने 102 रन बनाए थे। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कामिंदु की पारी
श्रीलंका ने जब अपनी दूसरी पारी में 126 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया था, तब कामिंदु क्रीज पर आए थे। उन्होंने एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की और संकट में नजर आ रही पारी को संभाला। उन्होंने 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। डी सिल्वा 108 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
मेंडिस ने रचा इतिहास
इस शतक के साथ ही मेंडिस ने इतिहास रच दिया है। वह किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले नंबर-7 या उससे निचले क्रम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऐसा रहा है कामिंदु का टेस्ट करियर
कामिंदु ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। यह उनका दूसरा टेस्ट मैच है। वह अब तक 3 पारियों में 250 से अधिक रन बना चुके हैं। इसी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 127 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इसी तरह वह 7 वनडे मैचों में 127 रन और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 209 रन बना चुके हैं।
दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 7वें श्रीलंकाई बने कामिंदु
कामिंदु किसी एक टेस्ट में 2 शतक लगाने वाले 7वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए। इसी टेस्ट में उनसे पहले डी सिल्वा ने ऐसा किया। इन दोनों के अलावा दलीप मेंडिस, असंका गुरुसिन्हा, अरविंदा डी सिल्वा (2 बार), तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा (2 बार) ऐसा कर चुके हैं। दिलशान और संगकारा बांग्लादेश में यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के अन्य बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों द्वारा एक ही टेस्ट में 2 शतक लगाने का यह पहला अवसर है।
डी सिल्वा और कामिंदु ने साझेदारी में बनाया रिकॉर्ड
डी सिल्वा-कामिंदु की 173 रनों की साझेदारी बांग्लादेश (टेस्ट) में 7वें विकेट या उससे निचले क्रम के किसी मेहमान जोड़ी द्वारा की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। ये जोड़ी केवल हमवतन किथुरुवान विथानगे और महेला जयवर्धने से पीछे हैं, जिन्होंने मीरपुर (2014) में 7वें विकेट के लिए 176* रन जोड़े थे। डी सिल्वा और कामिंदु ने श्रीलंका की पहली पारी में 202 रन जोड़े, जो बांग्लादेश में किसी मेहमान जोड़ी द्वारा छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।