Page Loader
IPL टीम मालिकों के सहारे दुनिया की सबसे अमीर टी-20 लीग स्थापित करना चाहता है UAE
संयुक्त अरब अमीरात पिछले कुछ समय से खेलों को काफी बढ़ावा दे रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL टीम मालिकों के सहारे दुनिया की सबसे अमीर टी-20 लीग स्थापित करना चाहता है UAE

Apr 14, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले कुछ वर्षों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को काफी मजबूत किया है। कई अहम मुद्दों पर UAE ने खुलकर भारत सरकार का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पक्ष लिया है। अब इन दोनों देशों के संबंध में क्रिकेट एक सेतु का काम कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UAE सरकार के अधिकारियों ने खाड़ी राज्य में IPL मालिकों के साथ दुनिया के सबसे बड़े टी-20 आयोजन की योजना पर चर्चा की है।

बयान

अभी तक योजना का पूर्ण खुलासा नहीं 

इस स्तर पर यह कहना मुश्किल है कि क्या IPL की तर्ज पर एक पूर्ण टी-20 लीग की योजना बनाई जा रही है या सिर्फ IPL टीमों की विशेषता वाले प्रदर्शनी मैचों के आयोजन की। BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज18 से बातचीत में बताया, "हां, बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक पूर्ण टूर्नामेंट होगा या IPL टीमों के साथ सिर्फ दोस्ताना मैच होंगे। क्रिकेट का UAE में भविष्य अच्छा है।"

रिपोर्ट

क्रिकेट में तेजी से पैर पसार रहा है UAE 

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि विदेशी लीगों में निवेश करने वाली मौजूदा IPL फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी इस संबंध में बात नहीं की है। BCCI ने भी संभावित प्रसारकों सहित अपने मौजूदा हितधारकों के साथ इस तरह के प्रस्ताव पर आंतरिक रूप से चर्चा नहीं की है। वैसे पिछले कुछ वर्षों में UAE ने दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग IPL से जुड़ने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

रिपोर्ट

IPL से इस तरह जुड़ा है UAE 

पिछले साल दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको IPL के 'ऑरेंज कैप' और 'पर्पल कैप' के प्रायोजक के रूप में जुड़ी थी। IPL 2023 के लिए भी सौदा बढ़ाया गया था। इसके अतिरिक्त BCCI ने 2023 संस्करण के लिए एक भारतीय कंपनी की जगह IPL के ऑफिशियल पार्टनर्स के रूप में UAE पर्यटन विभाग के साथ करार किया था। यह सौदा कई वर्षों तक चलने की संभावना है और प्रति सीजन 60 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया है।

बयान

UAE सरकार को IPL से काफी उम्मीदें 

BCCI अधिकारी ने आगे बताया, "हमने देखा है कि IPL वैश्विक मंच पर एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरा है और उसने खेल के सभी समीकरण बदलकर रख दिए हैं। IPL ने इस खेल में सफलता और मुनाफे की एक मजबूत अपील पैदा की है।" उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे लिए एक रोमांचक संभावना है कि UAE सरकार को अपने देश में क्रिकेट के विकास और विस्तार के लिए IPL की शक्ति में विश्वास है।"

बयान 

जय शाह ने भी दिए संकेत 

BCCI के सचिव जय शाह ने भी इस मामले में महत्वपूर्ण बयान दिया है जिससे इन संकेतों को बल मिला है। उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि यह भारत और UAE की यह साझेदारी क्रिकेट के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।" उन्होंने आगे कहा, "यह साझेदारी UAE में क्रिकेट के लिए नए अवसर पैदा करेगी और इस क्षेत्र में खेल को मजबूत और विकसित करने का काम भी करेगी।"